scriptHealth Tips: मेथी के दानों को करें रोजाना कि डाइट में शामिल,सेहत को मिलेंगें ये गजब के फायदे | health benefits of fenugreek seeds methi dana khane ke fayde | Patrika News
स्वास्थ्य

Health Tips: मेथी के दानों को करें रोजाना कि डाइट में शामिल,सेहत को मिलेंगें ये गजब के फायदे

Health Tips: मेथी के दाने अक्सर खाने के मसाले के तौर पर आप इस्तेमाल करते ही होंगें लेकिन क्या आपको पता है कि इसके सेवन से शरीर को कई फायदे मिल सकते हैं इसलिए इसे रोज कि डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।

Dec 20, 2021 / 05:12 pm

Neelam Chouhan

मेथी के दानों को करें रोजाना कि डाइट में शामिल,सेहत को मिलेंगें ये गजब के फायदे

Health Benefits of Fenugreek seeds

नई दिल्ली। Health Tips: मेथी के दानों का अक्सर आप सेवन करते ही होंगें,मेथी का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है, इसके सेवन से पेट से जुड़ी कई बीमारियां दूर होती हैं वहीं ये पेट के लिए भी बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। मेथी में कई सारे नुट्रिएंट्स पाए जाते हैं ये सेहत को अनेकों पोषक प्रदान करता है। मेथी के दानों के सेवन से आपके शरीर से डायबिटीज के जैसी गंभीर बीमरी कंट्रोल में रहती है, वहीं ये कोलेस्टेरोल के लेवल को कंट्रोल में रखने में भी सहायक होता है। इसलिए आपको भी जानना चाहिए कि यदि आप मेथी के दानों को डाइट में शामिल करते हैं तो इससे कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।
डायबिटीज के मरीजों के लिए
यदि आप डायबिटीज के पेशेंट हैं तो ऐसे में मेथी के दानों का सेवन आपको फायदा पंहुचा सकता है। मेथी में फाइबर की मात्रा भरपूर होती है वहीं इसमें कैलोरी की मात्रा भी कम होती है। मेथी के दाने टाइप 1 और टाइप 2 दोनों के मरीजों को फायदा पहुंचाता है। मेथी के सेवन से ये शरीर में ग्लूकोज की मात्रा को कम करने में आपकी सहायता कर सकता है। वहीं मेथी में अमीनो एसिड पाया जाता है जिसे एंटी डायबिटिक प्रॉपर्टीज भी माना जाता है। ये शरीर में खून को बढ़ाने में सहायक होता है।
Health Tips: मेथी के दानों को करें रोजाना कि डाइट में शामिल,सेहत को मिलेंगें ये गजब के फायदे
पेट को स्वस्थ रखने में होता है सहायक
यदि आप पेट की सेहत को लंबे समय तक स्वस्थ बना के रखना चाहते हैं तो ऐसे में मेथी के दानों का सेवन आपको बहुत ही ज्यादा फायदा पंहुचा सकता है। वहीं आजकल कि लाइफस्टाइल ऐसी है कि पेट से जुड़ी कोई न कोई समस्या बनी ही रहती है ऐसे में यदि आप पेट को लंबे समय तक स्वस्थ बना के रखना चाहते हैं तो आपको मेथी के दाने फायदा पंहुचा सकते हैं।
Health Tips: मेथी के दानों को करें रोजाना कि डाइट में शामिल,सेहत को मिलेंगें ये गजब के फायदे
वेट को करता है कंट्रोल
यदि आप मेथी के दानों का सेवन करते हैं तो ये वेट को कंट्रोल करने में आपकी सहयता करता है, मेथी के दाने कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो आपके वेट को कंट्रोल करके रखने में सहायक होते हैं। मेथी आपके वेट को कंट्रोल करता है वहीं ये मेटा बॉलिक रेट को बढ़ा के रखने में भी सहायक होता है। आप मेथी का सेवन तो करें हीं वहीं आप अंकुरित मेथी के दानों का भी सेवन कर सकते हैं।
Health Tips: मेथी के दानों को करें रोजाना कि डाइट में शामिल,सेहत को मिलेंगें ये गजब के फायदे
कोलेस्टेरोल के लेवल को करता है कम
कोलेस्टेरोल को कम करने में मेथी का दाना आपकी मदद कर सकता है, मेथी के दानों के ट्राईग्लिसराइड के लेवल को भी कम करती है और वहीं एक्स्ट्रा जमी हुई फैट को कम करने में सहायक होता है। यदि आप लगातार मेथी के दानों का सेवन करते हैं तो ये निश्चित तौर पर एचडीएल यानी गुड कोलेस्टेरोल को बढ़ाता है। इसलिए मेथी के दानों का सेवन आपको जरूर करना चाहिए।
Health Tips: मेथी के दानों को करें रोजाना कि डाइट में शामिल,सेहत को मिलेंगें ये गजब के फायदे

Hindi News / Health / Health Tips: मेथी के दानों को करें रोजाना कि डाइट में शामिल,सेहत को मिलेंगें ये गजब के फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो