scriptकान में सूजन का कारण खांसी-जुकाम भी, लापरवाही न बरतें | Cough and cold also cause swelling in the ear | Patrika News
स्वास्थ्य

कान में सूजन का कारण खांसी-जुकाम भी, लापरवाही न बरतें

सर्दियों में जुकाम—खांसी के साथ कान में दर्द की समस्या भी ज्यादा रहती है, खासकर बच्चों में यह परेशानी ज्यादा देखने को मिलती है। इस स्थिति से बचने के लिए सर्दी—जुकाम के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

Dec 12, 2023 / 04:00 pm

Jaya Sharma

कान में सूजन का कारण खांसी-जुकाम भी, लापरवाही न बरतें

ऐसे मामलों में बच्चे को कुछ दिनों से सर्दी-जुकाम भी हुआ होता है

सर्दी के मौसम में कान की तकलीफ से कई बार बच्चा अचानक रात को नींद से जागकर रोने लगता है। कान पर हाथ लगाता है। ज्यादातर ऐसे मामलों में बच्चे को कुछ दिनों से सर्दी-जुकाम भी हुआ होता है। जुकाम से कान के पर्दे में संक्रमण व सूजन हो सकता है। इससे दर्द होता है। रात में यह दर्द ज्यादा महसूस होता है। इसे ओटाइटिस मीडिया कहते है।
क्यों होती है यह समस्या

नाक बन्द रहने या जुकाम रहने पर नाक व कान के मध्य स्थित यूस्टेकियन ट्यूब के ठीक से कार्य न करने से कान के अंदरुनी हिस्से पर दुष्प्रभाव पड़ने लगता है। यह ट्यूब बच्चों में सीधी होती है जिससे बड़ों की तुलना में कान को प्रभावित करने की आशंका इनमें ज्यादा रहती है। फिर किसी भी आयु के व्यक्ति में नाक व गले का संक्रमण कान में पहुंच सकता है। कान में अचानक दर्द होता है। इसके कारण कान में न केवल भारीपन रहने लगता है बल्कि संक्रमण बढ़ने पर कान बहना शुरू हो जाता है। इसलिए जुकाम की अनदेखी न करें।
इनका रखें ख्याल

कान को ठीक रखने के लिए जरूरी है कि जुकाम से बचें। बच्चों में जुकाम की समस्या है उसकी अनदेखी न करें। समय पर इलाज लें। एलर्जी नियंत्रण के लिए धूल, धुआं और अन्य एलर्जन से बचें। बच्चों को फ्रिज में रखी चीजें खाने को न दें। अभी ठंडे फर्श पर नंगे पैर ना रहने दें। कान में कोई द्रव्य जैसे गर्म तेल आदि न डालें। कान को सूखा रखें, इसमे पानी न जाने दें। कोई समस्या है तो डॉक्टर को दिखाकर ही इलाज लें।

Hindi News / Health / कान में सूजन का कारण खांसी-जुकाम भी, लापरवाही न बरतें

ट्रेंडिंग वीडियो