scriptChamomile Tea Benefits: कैमोमाइल टी डायबिटीज से लेकर कोलेस्ट्रॉल और वेट लॉस तक में दवा जैसा करती है काम, जानें इसे पीने का सही तरीका | Chamomile tea medicine in diabetes, BP, weight loss, mmunity booster | Patrika News
स्वास्थ्य

Chamomile Tea Benefits: कैमोमाइल टी डायबिटीज से लेकर कोलेस्ट्रॉल और वेट लॉस तक में दवा जैसा करती है काम, जानें इसे पीने का सही तरीका

Herbal Tea For Health: कैमोमाइल वो फूल है जो आपकी शरीर की तमाम समस्याओं पर दवा की तरह काम करता है। कैसे? चलिए जानें।

Apr 29, 2022 / 10:27 am

Ritu Singh

chamomile_herbal_tea_for_health_benefits.jpg

Chamomile Herbal Tea For Health Benefits

ग्रीन टी की बात आती है तो बहुत से हर्बल टी का नाम सामने आता है, लेकिन कैमोमाइल टी का जिक्र कम होता है, जबकि ये ऐसे फूल से तैयार होता है जो शरीर की कई बीमारियों में दवा समान काम करता है।
कैमोमाइल टी सबसे हेल्दी ड्रिंक में क्यों शुमार है और इससे शरीर को क्या लाभ मिल सकते हैं, चलिए जानें। लेकिन इससे पहले कैमोमाइल के औषधिय गुणों के बारे में जानें।

कैमोमाइल के औषधिय गुण
एंटी-ऑक्सीडेंट का पावरहाउस कैमोमाइल माना जाता है। कैफिन फ्री ये टी स्वाद में प्राकृतिक रूप से मीठी होती है। एंटीइंफ्लेमेटरी और फ्लेवोनोइड नामक तत्व से भरी कैमोमाइल कई रोगों का इलाज करती है।
कैमोमाइल टी पीने के फायदे-enefits of drinking chamomile tea

ब्लड शुगर रहेगा मेंटेन
डायबिटीज और शुगर बढ़ने की समस्या वालों के लिए कैमोमाइल टी बहुत फायदेमंद है। कैमोमाइल शरीर में इंसुलिन का स्तर को मेंटेन रखता है।
कोलेस्ट्रॉल-बीपी कंट्रोल करने में मददगार
कैमोमाइल टी ब्लड में ब्लड प्रेशर को मेंटेन करने के साथ ही ब्लड में जमा कोलेस्ट्रॉल को पिघलाने का भी काम करती है। इससे दिल भी स्वस्थ रहता है। एंटी इंफ्लेमटरी गुणों के कारण नसों की सूजन भी कम होती है।
स्किन डिजीज पर कारगर
कैमोमाइल टी में एंटी बैक्टिरियल भी होती है। ये स्किन पर होने वाले बैक्टिरयल इंफेक्शन को दूर करने में मददगार है। साथ ही सूजन को भी कम करती है।

अल्सर से लड़ने वाली
कैमोमाइल टी पेट में अल्सर फैलाने वाले हेलिकोबैक्टर पाइलोरी नामक बैक्टीरिया को भी पनपने से रोकती है। इससे अल्सर होने का खतरा कम हो सकता है। साथ ही ये गैस्ट्रिक, मोशन सिकसनेस, डाइजेशन में परेशानी, डायरिया, उल्टी आने जैसी समस्याओं में भी दवा की तरह काम करती है।
तनाव करती है कम
स्ट्रेस और डिप्रेशन से लड़ने में भी कैमोमाइल टी कारगर है। इसे पीने से शरीर में गुड हार्मोंस निकलते हैं इससे तनाव कम होता है।

मेटाबॉलिज्म बूस्टर
कैमोमाइल टी मेटाबॉलिक रेट को हाई करती है। सुबह खाली पेट इस टी को पीने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी तेज होता है और मेटाबॉलिज्म भी। इससे वेट लॉस की प्रक्रिया तेज हो जाती है।
इम्युनिटी बूस्टर
आम संक्रमण से लेकर गंभीर संक्रमण तक से लड़ने में कैमोमाइल कारगर है, क्योंकि एंटीऑक्सीडेट इम्युनिटी को मजबूत बनाते हैं।

नींद से जुड़ी समस्या होगी दूर
कैमोमाइल टी नर्व्स को रिलैक्स करती है और नर्व्स सिस्टम को स्मूद बनाती है। इससे बेहतर नींद आती है। ये कैफीन के एडिक्शन को खत्म करने में मददगार है। नींद नहीं आ रही है तो कैमोमाइल टी पीने से फायदा पहुंचता है।
कैमोमाइल टी पीने का सही तरीका
कैमोमाइल टी को हमेशा खाली पेट पीना चाहिए। दिन में 3 कप से ज्यादा इस टी को न पीएं,क्योंकि ज्यादा मात्रा शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / Chamomile Tea Benefits: कैमोमाइल टी डायबिटीज से लेकर कोलेस्ट्रॉल और वेट लॉस तक में दवा जैसा करती है काम, जानें इसे पीने का सही तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो