हाई कोलेस्ट्रॉल यानि हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया में सांस फूलना, सिर दर्द, मोटापा, सीने में दर्द, बेचैनी, बेहोशी जैसे लक्षण बार-बार उभरते हैं। हाई कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने वाले हर्ब्स-Herbs that control high cholesterol
ये तीन हर्ब्स को किसी भी रूप में रोज खाएं। आप चाहें तो तीनों को भिगा कर रात भर रखें और अगले दिन इसका पानी पीकर इसे चबा कर खा जाएं। ये कोलेस्ट्रॉल के स्तर को तेजी से घटता है। इसे रात में खाने के बाद भी ले सकते हैं। चाहे तो इन तीनों का काढ़ा बना लें या कच्चा ही खाएं।
अर्जुन की छाल को दूध में मिलाकर सोते समय पीने की आदत डाल लें। सुबह या शाम किसी भी तरह से अर्जुन की छाल को लेना शुरू कर दें। ये कोलेस्ट्रॉल की दुश्मन होती है।
गुग्गुल एक प्रकार का गोंद होता है और ये नसों में चिपके वसा यानि कोलेस्ट्रॉल को पिघाला देता है। इसका सेवन एक ही दवा के रूप में या अन्य जड़ी-बूटियों जैसे मेदोहर गुग्गुलु या त्रिफला गुग्गुलु आदि के साथ किया जा सकता है।
हाई केलोस्ट्रोल को कम करने में किचन में मौजदू लाल प्याज काफी फायदेमंद है। अगर आप एक चम्मच लाल प्याज के रस में एक चम्मच ऑर्गेनिक शहद मिलाकर 1 महीने तक लगातार खाते हैं, तो यह आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रण में ला सकता है।
आयुर्वेद में लहसुन को कोलेस्ट्रॉल को तेजी से कम करने वाला बतया गया है। लहसुन में पाए जाने वाले तत्व एलडीएल ( LDL ) यानी खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में आपकी मदद करते हैं। रोज़ाना लहसुन की 2 कलियां खाने से शरीर में मौजूद खराब कोलेस्ट्रॉल का लेवल 9 से 15 फीसदी तक घटाया जा सकता है।