दरअसल सादाबाद के गांव बहरदोई स्थित रामजीलाल सुमन के पैतृक आवास में 28 दिसंबर 2017 की रात चोरी हुई थी। उस दौरान चोरों ने करीब 18 लाख रुपए की नकदी साफ कर दी थी। उस समय सपा नेता की तहरीर मिलने के बाद सादाबाद पुलिस व एसओजी खुद इस केस का पर्दाफाश करने में जुट गए थे। पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर ही चार चोरों को पकड़कर 18 लाख रुपए बरामद कर लिए। पुलिस की सक्रियता से सपा नेता रामजीलाल सुमन काफी प्रसन्न हुए और बुधवार को एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार लेकर पुलिस कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने एसपी का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस की कार्यशैली की तारीफ की और एसपी व उनकी टीम को एक लाख रुपए के नकद पुरस्कार से नवाजा।
सपा नेता के नकद पुरस्कार देने से एसपी सुशील घुले भी हैरान रह गए। उन्हें इस बात का जरा भी आभास नहीं था कि सपा नेता पुलिस को इस सफलता के लिए पुरस्कृत करेंगे। एसपी ने पुरस्कार के लिए सपा नेता का आभार व्यक्त किया और वो रकम लेकर मातृ छाया साधना केंद्र पहुंचे। उन्होंने रकम अनाथ बच्चों की पढ़ाई के लिए इस संस्था को दान कर दी। एसपी ने संस्था के व्यवस्थापक कल्याण सिंह को बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए इस राशि का प्रयोग करने के लिए कहा। इतनी बड़ी सहयोग राशि दान में मिलने के बाद संस्था के व्यवस्थापक ने कहा है कि वे इस राशि से क्लास रूम बनवाएंगे और उस पर पूरी पुलिस टीम का नाम दानदाता के रूप में लिखवाएंगे।