scriptHathras News: 8वीं के छात्र ने छुट्टी कराने के लिए हॉस्टल में की थी मासूम की हत्या, बोला- मन नहीं लग रहा था | In Hathras an innocent child was murdered in a hostel to take leave | Patrika News
हाथरस

Hathras News: 8वीं के छात्र ने छुट्टी कराने के लिए हॉस्टल में की थी मासूम की हत्या, बोला- मन नहीं लग रहा था

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में तीन महीने पहले हॉस्टल में कक्षा दो के छात्र की हत्या कर दी गई थी। अब मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने चार्जशीट में हॉस्टल में ही रहने वाले मथुरा निवासी 8वीं के छात्र को दोषी माना है।

हाथरसDec 26, 2024 / 11:31 am

Mohd Danish

In Hathras an innocent child was murdered in a hostel to take leave

Hathras News: 8वीं के छात्र ने छुट्टी कराने के लिए हॉस्टल में की थी मासूम की हत्या..

Hathras News Today: उत्तर प्रदेश के हाथरस में तीन महीने पहले डीएल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में कक्षा दो के छात्र कृतार्थ की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने चार्जशीट में कृतार्थ के साथ हॉस्टल में ही रहने वाले मथुरा निवासी छात्र को दोषी माना है। उसका स्कूल में मन नहीं लगता था। घर जाना चाहता था। मोबाइल फोन पर वीडियो देखा कि कोई छात्र मर जाए तो स्कूल बंद हो जाता है। इसी के चलते उसने कृतार्थ का गमछे से गला घोंट दिया। पुल‍िस ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है। इस मामले में कोर्ट ने जेल भेजे गए विद्यालय संचालक समेत पांच लोगों को जमानत दे दी है।

ये था मामला

श्रीकृष्ण का 9 वर्षीय बेटा कृतार्थ इसी स्कूल के छात्रावास में रहता था। 23 सितंबर की सुबह पांच बजे योग सिखाने वाले शिक्षक ने सभी बच्चों को दूसरी मंजिल से नीचे योग करने के लिए बुलाया तो कृतार्थ नीचे नहीं आया। जब उसे उठाने के लिए सब ऊपर पहुंचे तो बच्चा अचेत पड़ा हुआ था। छात्र की गला घोंटकर हत्या की गई थी।

आरोपी बोला- मन नहीं लग रहा था

पूछताछ में आरोपी छात्र ने बताया कि उसने इसी वर्ष डीएल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में प्रवेश लिया था। स्कूल में उसका मन नहीं लग रहा था। वह घर जाना चाहता था। उसने 22 सितंबर की दोपहर सीसीटीवी कैमरों के तार निकाल दिए। रात में सब सो रहे थे। वह फर्श पर सो रहे कृतार्थ के पास जाकर लेट गया और कुछ देर बाद उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद वह दूसरे छात्र के बिस्तर पर जाकर सो गया।

Hindi News / Hathras / Hathras News: 8वीं के छात्र ने छुट्टी कराने के लिए हॉस्टल में की थी मासूम की हत्या, बोला- मन नहीं लग रहा था

ट्रेंडिंग वीडियो