scriptHanumangarh News : डीएलबी ने जारी की वार्डों के परिसीमांकन कराने की गाइडलाइन, कल जिला प्रशासन मांगेगा जवाब! | Rajasthan Hanumangarh DLB issued Guidelines for Wards Delimitation District Administration will Seek Reply Tomorrow | Patrika News
हनुमानगढ़

Hanumangarh News : डीएलबी ने जारी की वार्डों के परिसीमांकन कराने की गाइडलाइन, कल जिला प्रशासन मांगेगा जवाब!

Hanumangarh News : राजस्थान के जिले हनुमानगढ़ में डीएलबी ने वार्डों के परिसीमांकन कराने की गाइडलाइन जारी की है। सूत्रों के अनुसार डीएलबी की ओर से जारी पत्र के अनुसार वार्डों के परिसीमांकन को लेकर जिला प्रशासन सोमवार को नगर परिषद से जवाब मांग सकता है।

हनुमानगढ़Nov 24, 2024 / 03:38 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Hanumangarh DLB issued Guidelines for Wards Delimitation District Administration will Seek Reply Tomorrow
Hanumangarh News : हनुमानगढ़. एक तरफ गत दिनों में राज्य निर्वाचन आयोग ने दिसंबर में चुनाव कराने का जिक्र किया था तो दूसरी तरफ डीएलबी ने वार्डों के परिसीमांकन कराने की गाइडलाइन जारी की है। इसमें हनुमानगढ़ नगर परिषद, गोलूवाला व टिब्बी नगर पालिका शामिल है। स्वायत्त शासन विभाग ने जनसंख्या के आधार पर वार्डों का परिसीमांकन करते हुए संख्या का निर्धारण किया है। हनुमानगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में डेढ़ लाख के करीब जनसंख्या है। स्वायत्त शासन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार हनुमानगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में 60 वार्ड होने चाहिए। जब कि शहरी क्षेत्र में पहले से ही साठ वार्ड हैं।

वार्डों की संख्या में भी होगा इजाफा

2019 निकाय चुनाव होने से पहले हनुमानगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड की संख्या 45 से बढ़ाकर परिसीमांकन करते हुए 60 वार्ड किए गए थे। सूत्रों की माने तो नगर परिषद अगर वार्डों का परिसीमांकन पुन करवाना चाहेगी तो इसमें पेराफेरी का एरिया शामिल किया जा सकता है। इसमें सतीपुरा के आसपास, दो केएनजे, अबोहर मार्ग के आसपास, श्रीगंगानगर मार्ग के आसपास का एरिया व गांव कोहला का एरिया इत्यादि नगर परिषद क्षेत्र में शामिल किया जा सकता है। इन इलाकों को नगर परिषद क्षेत्र में शामिल करने पर जनसंख्या में बढ़ोतरी होगी और वार्डों की संख्या में भी इजाफा होगा।
यह भी पढ़ें

ERCP : ईआरसीपी परियोजना पर बड़ा अपडेट, 15 दिसम्बर को पीएम Modi कर सकते हैं शिलान्यास

कल जिला प्रशासन मांगेगा जवाब

सूत्रों के अनुसार डीएलबी की ओर से जारी पत्र के अनुसार वार्डों के परिसीमांकन को लेकर जिला प्रशासन सोमवार को नगर परिषद से जवाब मांग सकता है। इसमें नगर परिषद की ओर से वार्डों का परिसीमांकन किया जाएगा या नहीं। अगर किया जाएगा तो क्षेत्र के विस्तार करने से संबंधित जानकारी नप से ली जाएगी। इसके बाद आगामी कार्यवाही होगी। 2019 निकाय चुनाव से पहले वार्डों का परिसीमांकन नगर परिषद की टीम ने किया था और जिला प्रशासन को रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। अगर हनुमानगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में बढ़ोतरी की गई तो फिर से वही प्रक्रिया होगी।
यह भी पढ़ें

Railway Good News : रेलवे का तोहफा, 48 ट्रेनें होंगी नियमित, 30 फीसदी तक घटेगा किराया

वर्तमान में सबसे कम वोटर इन वार्डों में

शहर के 60 वार्डों के अनुसार वार्ड 41 में सबसे कम वोटर है। इसमें कुल 862 कुल मतदाता है। इसमें 438 पुरुष व 424 महिला मतदाता हैं। वार्ड 28 में केवल 1140 वोटर हैं, इस वार्ड में 605 पुरुष व 535 महिला मतदाता हैं। वार्ड 11 में 1197 कुल वोटर में से 609 पुरुष व 588 महिला मतदाता हैं। वार्ड 55 में 1225 मतदाता में से 638 पुरुष व 587 महिला मतदाता हैं। वार्ड 37 में 1264 वोटर हैं। इस वार्ड में 664 पुरुष व 600 महिला वोटर हैं।
यह भी पढ़ें

Dausa By Election Result : दौसा में भाजपा को करारा झटका, जानिए हार के बाद क्या बोले जगमोहन मीणा

इन वार्डों में सबसे अधिक मतदाता

वार्ड 60 में सर्वाधिक 2685 वोटर हैं। 1445 पुरुष मतदाता व 1240 महिला मतदाता हैं। वार्ड 27 में 2535 मतदाता हैं। इसमें 1334 पुरुष व 1201 महिला मतदाता हैं। वार्ड 12 में 2406 मतदाता में से 1236 पुरुष मतदाता व 1120 महिला मतदाता हैं। वार्ड 04 में 2368 कुल मतदाता में से 1245 पुरुष व 1122 महिला मतदाता है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan By-Election Result : भाजपा ने जीती हॉट सीट खींवसर, विधानसभा में Zero हुई RLP

2014 में 45 थी वार्डों की संख्या

2014 में हनुमानगढ़ निकाय क्षेत्र में 45 वार्ड थे। उस वक्त 224 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। कुल मतदाता 107314 थे। इनमें से 56381 पुरुष मतदाता व 50933 महिला मतदाता थे। 2014 में हनुमानगढ़ के 45 वार्डों में मतदान के लिए 98 बूथ स्थापित किए गए थे। कुल 224 प्रत्याशियों में से 123 पुरुष मतदाता और 100 महिला मतदाता व एक प्रत्याशी किन्नर थी। उस वक्त 81 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2009 में 222 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत अजमाई थी।
यह भी पढ़ें

यूजीसी ने किया बड़ा बदलाव, शोधार्थियों पर सख्ती शुरू, निर्देश जारी

डेढ़ लाख की आबादी में 111380 मतदाता थे

2019 में हुए निकाय चुनाव में 60 वार्डों में में 234 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। 111380 कुल मतदाता में से 57773 पुरूष व 53607 महिला मतदाता थे। इनमें से करीब 87500 मतदाताओं ने मतदान किया था। 2019 में चुनाव लड़ने वाले 234 प्रत्याशियों में से भाजपा ने 59 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। वार्ड पांच से भाजपा ने उम्मीदवार नहीं उतारा था। चार वार्डों में माकपा व दो वार्ड बसपा ने अपने प्रत्याशी उतारे थे। जबकि 109 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था।

Hindi News / Hanumangarh / Hanumangarh News : डीएलबी ने जारी की वार्डों के परिसीमांकन कराने की गाइडलाइन, कल जिला प्रशासन मांगेगा जवाब!

ट्रेंडिंग वीडियो