लाभार्थी उठा सकेंगे तीन तरह से इस योजना का लाभ
पीएम आवास योजना के प्रभारी भारत भूषण शर्मा ने बताया कि लाभार्थी तीन तरह से इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। पहला
नगर परिषद अपने स्तर पर जरुरतमंद लोगों को फ्लैट का निर्माण करके देगी। इसके लिए जगह का चयन जल्द किया जाएगा। इससे पूर्व मेडिकल कॉलेज वाली जगह निधार्रित थी। लेकिन उक्त भूमि पर मेडिकल कॉलेज स्वीकृत होने पर निरस्त कर दी गई थी। अब नए सिरे से जगह का चयन किया जाएगा। इन फ्लैट के जरिए 2.5 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा। आवेदनकर्ता की आय तीन लाख रुपए होने तक 20 वर्ग मीटर में फ्लैट का निर्माण करके दिया जाएगा। आय छह लाख रुपए होने पर 30 वर्ग मीटर में फ्लैट का निर्माण करके दिया जाएगा। आय नौ लाख रुपए होने पर नप 45 वर्ग मीटर में फ्लैट का निर्माण करके देगी। इसके अलावा पट्टा शुद्दा भूखंड होने पर इस बार ढाई लाख रुपए का अनुदान विभिन्न किस्तों में दिया जाएगा।
यह योजना करीब पांच साल तक चलेगी
भारत भूषण शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना प्रथम में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए का अनुदान दिया गया था। तीसरी योजना बैंक से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन लेने पर ढाई लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। यह योजना करीब पांच साल तक चलेगी।
इन वार्डों में लगेगा कैंप
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 लागू हो चुकी है। आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि हनुमानगढ़ नगर परिषद की ओर से जंक्शन व टाउन क्षेत्र के वार्डों में कैंप लगाकर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। 2 व 3 दिसंबर को डाबरवॉल स्कूल न्यू खुंजा व महावीर दल धर्मशाला बस स्टैंड हनुमानगढ़ टाउन, 4 व 5 दिसंबर को हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन हनुमानगढ़ जंक्शन व टाउन स्थित सरकारी स्कूल नंबर दो ओवर ब्रिज के पास, 6 व 9 दिसंबर को हाई स्कूल सेक्टर 12 सूरतगढ़ रोड हनुमानगढ़ जंक्शन एवं सामुदायिक भवन सूर्य नगर हनुमानगढ़ टाउन, 10 व 11 दिसंबर उप कार्यालय नगर परिषद हनुमानगढ़ जंक्शन एवं पंचायती धरमशाला हनुमानगढ़ टाउन, 12 व 13 दिसंबर दुर्गा मंदिर धरमशाला हनुमानगढ़ जंक्शन एवं चिल्ड्रन स्कूल हनुमानगढ़ टाउन, 16 व 17 दिसंबर अंबेडकर भवन करनी चौक हनुमानगढ़ जंक्शन प्रेमनगर नगर परिषद स्कूल हनुमानगढ़ टाउन, 18 व 19 दिसंबर जॉन मिल्टन लाइब्रेरी 100 फीट रोड हनुमानगढ़ जंक्शन एवं कार्यालय नगर परिषद हनुमानगढ़ टाउन में कैंप लगाकर लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी।
प्रथम फेज में 2021 लोगों को मिल चुके 19 करोड़ 92 लाख रुपए
नगर परिषद ने प्रधानमंत्री आवास योजना प्रथम में 2021 लोगों को 19 करोड़ 92 लाख रुपए का अनुदान दे चुकी है। जल्द ही शेष लोगों को बाकी बची किस्तों का भुगतान किया जाएगा। जानकारी के अनुसार करीब 9 करोड़ रुपए का अनुदान और दिया जाना है।