scriptकांग्रेस के पार्षदों ने टंकी पर चढक़र लगाए लगाया नारा, भ्रष्टाचार से पीलीबंगा बचाओ | Congress councilors raised the slogan on the tank, Save Pilibanga from | Patrika News
हनुमानगढ़

कांग्रेस के पार्षदों ने टंकी पर चढक़र लगाए लगाया नारा, भ्रष्टाचार से पीलीबंगा बचाओ

पीलीबंगा नगर पालिका में भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों को लेकर पीलीबंगा बचाओ सांझा मोर्चा की ओर से पालिका कार्यालय के समक्ष करीब दो सप्ताह से धरना लग रहे तीन पार्षदों सहित 5 जने वार्ड 25 में बने ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए।

हनुमानगढ़Aug 22, 2023 / 02:38 pm

adrish khan

कांग्रेस के पार्षदों ने टंकी पर चढक़र लगाए लगाया नारा, भ्रष्टाचार से पीलीबंगा बचाओ

कांग्रेस के पार्षदों ने टंकी पर चढक़र लगाए लगाया नारा, भ्रष्टाचार से पीलीबंगा बचाओ

कांग्रेस के पार्षदों ने टंकी पर चढक़र लगाए लगाया नारा, भ्रष्टाचार से पीलीबंगा बचाओ
– कई दिनों से धरना दे रहे पार्षद व नागरिक चढ़े टंकी पर
– कांग्रेस के ही समर्थन से अध्यक्ष बने नपा अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप
हनुमानगढ़. पीलीबंगा नगर पालिका में भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों को लेकर पीलीबंगा बचाओ सांझा मोर्चा की ओर से पालिका कार्यालय के समक्ष करीब दो सप्ताह से धरना लग रहे तीन पार्षदों सहित 5 जने वार्ड 25 में बने ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए। पार्षदों के पावर हेड टैंक पर चढऩे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार विनोद गोदारा व थाना प्रभारी विक्रम चौहान ने ओवरहेड टैंक के पास धरना लगाकर बैठे अन्य पार्षदों व मनरेगा कर्मियों से समझा इसे की। धरने पर बैठे पार्षदों ने उनके द्वारा बिजली पोल शिफ्टिंग सहित अन्य करवाए गए कार्यों के प्रमाणित प्रतिलिपियां न मिलने, उनके एजेंडे के अनुरूप साधारण सभा की बैठक शीघ्र बुलाने तथा निर्माण शाखा के बाबू को निलंबित करने की मांग की। तहसीलदार ने उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए उपखंड अधिकारी संजना जोशी से मोबाइल फोन पर वार्ता कराई। लेकिन समाचार लिखे जाने तक पहले दौर की वार्ता विफल रही।धरने पर उपस्थित सत्ता पक्ष के ही पार्षदों की ओर से पालिका अध्यक्ष की कार्य शैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कच्ची पक्की बस्ती के पट्टों की फाइलें घर पर रखने तथा दो-दो माह तक हस्ताक्षर नहीं करने व भ्रष्टाचार फैलाने के आरोप लगाए। आंदोलनकारियों द्वारा बीते दो दिन पूर्व ही आंदोलन को लेकर गठित की गई पीलीबंगा बचाओ सांझा मोर्चा की ओर से उपखंड अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर उनकी मांगे शीघ्र पूरी नहीं होने पर पानी की टंकी पर चढऩे की चेतावनी दी गई थी। मंगलवार सुबह सत्ता पक्ष के पार्षद लक्ष्मण गोयल, जगतार सिंह बाजीगर, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र डाकला व दो अन्य नागरिक अपनी मांगे मनवाने को लेकर टंकी पर चढ़ गए। वही सत्ता पक्ष के पार्षद तेजेंद्र बनावत, रणवीर डेलू, रविंद्र मांझु सहित अन्य मनरेगा महिला श्रमिक ओवरहेड टैंक के पास ही धरने पर बैठ गई।

Hindi News / Hanumangarh / कांग्रेस के पार्षदों ने टंकी पर चढक़र लगाए लगाया नारा, भ्रष्टाचार से पीलीबंगा बचाओ

ट्रेंडिंग वीडियो