scriptधुंध की वजह से सडक़ों पर रेंगते रहे वाहन, मौसम के साथ दिनचर्या भी बदली | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

धुंध की वजह से सडक़ों पर रेंगते रहे वाहन, मौसम के साथ दिनचर्या भी बदली

हनुमानगढ़. जिले में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। सुबह के वक्त वातावरण में दृश्यता बहुत कम हो गई। सडक़ों पर बड़े वाहन रेंगते नजर आए। धुंध की वजह से दिन में भी वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी।

हनुमानगढ़Nov 16, 2024 / 07:56 pm

Purushottam Jha

धुंध की वजह से सडक़ों पर रेंगते रहे वाहन, मौसम के साथ दिनचर्या भी बदली

धुंध की वजह से सडक़ों पर रेंगते रहे वाहन, मौसम के साथ दिनचर्या भी बदली

हनुमानगढ़. जिले में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। सुबह के वक्त वातावरण में दृश्यता बहुत कम हो गई। सडक़ों पर बड़े वाहन रेंगते नजर आए। धुंध की वजह से दिन में भी वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी। कोहरे की वजह से सर्दी का असर बढ़ गया। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। मौसम सर्द होने से किसान अब गेहूं सहित अन्य रबी फसलों की बिजाई में जुट गए हैं। गेहूं की बिजाई के लिए वातावरण का सर्द होना जरूरी होता है। इस दौरान मौसम बदलने के साथ ही लोगों की दिनचर्या भी बदल गई। पार्क में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग देरी से पहुंचे। ट्रेन व बसों का शिड्यूल भी ऊपर-नीचे हो रहा है। इस बीच ठंड बढऩे से बाजार में गर्म खाद्य पदार्थ की मांग बढ़ गई।

Hindi News / Hanumangarh / धुंध की वजह से सडक़ों पर रेंगते रहे वाहन, मौसम के साथ दिनचर्या भी बदली

ट्रेंडिंग वीडियो