बैठक में जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता असीम मार्कंडेय ने कहा कि राजस्थान के सोलह जिलों के दो करोड़ लोगों को इंदिरागांधी नहर से पेयजल दिया जा रहा है। ऐसे में नहर में पेयजल चलाना सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि पेयजल को दरकिनार करके सिंचाई पानी किसी सूरत में नहीं दे सकते। उन्होंने विधायकों की सहमति से आगे इंदिरागांधी नहर की दो बारियां तीन में एक समूह में चलाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान कर दी। उन्होंने कहा कि दो बरियां तीन में एक समूह की चलाने के बाद आवक नहीं बढ़ती है तो फिर काफी दिक्कतें आ सकती है। इससे पूर्व मुख्य अभियंता ंइंदिरागांधी नहर में तीन में एक समूह की एक ही बारी चलाने की जिद पर अड़े रहे। लेकिन विधायकों की मांग पर मुख्य अभियंता ने बाकी अधिकारियों से राय-मशविरा करके विधायकों की मांग के अनुसार इंदिरागंाधी नहर में आगे की दो बारियां तीन में एक समूह में चलाने की मांग पर सहमति प्रदान कर दी।
जल परामर्शदात्री समिति की बैठक शुरू होते ही सदस्यों के आपस में परिचय का दौर शुरू हुआ। विधायकों के परिचय के बाद जब बारी किसान प्रतिनिधि पे्रम देहडू की आई तो मुख्य अभियंता बीच में ही बोल पड़े। मुख्य अभियंता असीम मार्कंडेय ने कहा कि प्रेम जी आपके बारे में मैंने बहुत सुना है। पानी के केल्कुलेशन में अच्छे केल्कुलेटर हैं आप।