scriptखिलाड़ी बनने की चाहत नहीं रहेगी अधूरी, गांवों में तैयार हो रहे खेल मैदान | CITY NEWS | Patrika News
हनुमानगढ़

खिलाड़ी बनने की चाहत नहीं रहेगी अधूरी, गांवों में तैयार हो रहे खेल मैदान

हनुमानगढ़. गांवों से नए खिलाड़ी निकल सकें। इसलिए ग्राम पंचायतों में नए खेल मैदान विकसित किए जा रहे हैं। पिछले पखवाड़े में जिला परिषद स्तर पर पैंतालिस नए खेल मैदान विकसित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

हनुमानगढ़Nov 18, 2024 / 11:04 am

Purushottam Jha

खिलाड़ी बनने की चाहत नहीं रहेगी अधूरी, गांवों में तैयार हो रहे खेल मैदान

खिलाड़ी बनने की चाहत नहीं रहेगी अधूरी, गांवों में तैयार हो रहे खेल मैदान

हनुमानगढ़. गांवों से नए खिलाड़ी निकल सकें। इसलिए ग्राम पंचायतों में नए खेल मैदान विकसित किए जा रहे हैं। पिछले पखवाड़े में जिला परिषद स्तर पर पैंतालिस नए खेल मैदान विकसित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके लिए लगभग 368 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई हैं। एक खेल मैदान विकसित करने पर करीब दस लाख रुपए की लागत आने का अनुमान है। सभी गांवों में खेल मैदान जिला परिषद स्तर पर मनरेगा योजना में तैयार किए जाएंगे।
खेल मैदान में खेल गतिविधियों के संचालन के लिए उचित सुविधाएं मुहैया करवाने की व्यवस्था की जाएगी। इससे गांव के खिलाड़ी गांव में ही अच्छे तरीके से पसंदीदा खेलों से जुडकऱ इसका नियमित अभ्यास कर सकेंगे। जिला कलक्टर कानाराम के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान विकसित कर युवाओं को खेलों से जोडऩा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसी सोच के साथ नए गांवों में खेल मैदान विकसित करने की कार्य योजना बनाई गई है। प्रशासनिक अधिकारियों की सोच है कि खेल मैदान से ही नशा मुक्त हनुमानगढ़ की संकल्पना साकार हो सकती है। ग्रामीण युवाओं को खेल गतिविधियों में व्यस्त रखकर ही इनके भविष्य को उज्वल बनाया जा सकता है। इसी मंशा से खेल मैदानों में सुविधाएं बढ़ाने का काम शुरू किया गया है।
नई कार्य योजना में शामिल
मनरेगा योजना में नए वर्ष की कार्य योजना तैयार की गई है। इसके तहत 41 गांवों में खेल मैदान तैयार करने का कार्य पहले से चल रहा है। इसे जल्द पूर्ण करने का जिक्र किया गया है। इसके अलावा नई कार्य योजना में पैंतालिस नए खेल मैदान विकसित करने के कार्य को स्वीकृत किया गया है। इसी वर्ष के अंत तक इनका निर्माण पूर्ण किया जाएगा। इससे गांवों में युवाओं का खिलाड़ी बनने का सपना अधूरा नहीं रहेगा।
इस गांव में बने खेल एकेडमी
हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील के गांव सिलवाला खुर्द में गांव के खिलाड़ी वॉलीबॉल खेल में खूब लोहा मनवा चुके हैं। इस गांव के आधा दर्जन खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। कोच बसंत सिंह मान खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन दे रहे हैं। खेल प्रेमियों की मांग है कि सरकार इस गांव में राजकीय खेल एकेडमी का संचालन करे। इससे खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिल सकेगी।
…..वर्जन….
मिलेगा उचित माहौल
मनरेगा में नए खेल मैदान तैयार करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनका निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। इससे गांवों में खिलाडिय़ों को खेल गतिविधियां संचालित करने के लिए उचित माहौल मिल सकेगा।
-सुनील छाबड़ा, एसीईओ, जिला परिषद हनुमानगढ़

Hindi News / Hanumangarh / खिलाड़ी बनने की चाहत नहीं रहेगी अधूरी, गांवों में तैयार हो रहे खेल मैदान

ट्रेंडिंग वीडियो