मनरेगा योजना में नए वर्ष की कार्य योजना तैयार की गई है। इसके तहत 41 गांवों में खेल मैदान तैयार करने का कार्य पहले से चल रहा है। इसे जल्द पूर्ण करने का जिक्र किया गया है। इसके अलावा नई कार्य योजना में पैंतालिस नए खेल मैदान विकसित करने के कार्य को स्वीकृत किया गया है। इसी वर्ष के अंत तक इनका निर्माण पूर्ण किया जाएगा। इससे गांवों में युवाओं का खिलाड़ी बनने का सपना अधूरा नहीं रहेगा।
हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील के गांव सिलवाला खुर्द में गांव के खिलाड़ी वॉलीबॉल खेल में खूब लोहा मनवा चुके हैं। इस गांव के आधा दर्जन खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। कोच बसंत सिंह मान खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन दे रहे हैं। खेल प्रेमियों की मांग है कि सरकार इस गांव में राजकीय खेल एकेडमी का संचालन करे। इससे खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिल सकेगी।
मिलेगा उचित माहौल
मनरेगा में नए खेल मैदान तैयार करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनका निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। इससे गांवों में खिलाडिय़ों को खेल गतिविधियां संचालित करने के लिए उचित माहौल मिल सकेगा।
-सुनील छाबड़ा, एसीईओ, जिला परिषद हनुमानगढ़