scriptHanumangarh News: गैस पाइपलाइन में धधक उठी आग, मचा हडकंप; जेल में बंद कैदियों की अटकी सांसें, 5 झुलसे | Gas pipeline leakage jail five prisoners burnt due to fire | Patrika News
हनुमानगढ़

Hanumangarh News: गैस पाइपलाइन में धधक उठी आग, मचा हडकंप; जेल में बंद कैदियों की अटकी सांसें, 5 झुलसे

Hanumangarh News: घायलों को राजकीय उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां बंदियों का उपचार हुआ।

हनुमानगढ़Dec 26, 2024 / 02:42 pm

Alfiya Khan

Gas pipeline leakage
Hanumangarh News: नोहर। उप कारागृह में बुधवार सुबह खाना बनाते समय गैस की पाइप निकलने से पांच बंदी झुलस गए। आग पर उसी समय काबू पा लिया गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में पांच बंदियों के हाथ-पैर झुलस गए। उन्हें तत्काल राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। आग लगने से एकबारगी तो जेल में हड़कम्प मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार उपकारागृह में बुधवार को सामान्य दिनों की तरह सुबह करीब 10 बजे खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान गैस की पाइप निकल गई। जिससे जलती गैस पाइप हवा में लहराने लगी। इससे वहां मौजूद पांच बंदी झुलस गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को राजकीय उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां बंदियों का उपचार हुआ। उपचार के बाद सभी बंदियों को छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ें
 

भारत बॉर्डर पर मारे गए घुसपैठिए का शव लेने से पाकिस्तान ने किया इनकार; BSF को मिला था पाक परिचय पत्र

हादसे में बंदी हरीश पुत्र मनोहर नाथ, अल्ला रखा पुत्र पप्पू खां, जयदीप पुत्र सुरेश कुमार, मांगीराम पुत्र रामकुमार व सतवीर पुत्र धर्मपाल आग से झुलस गए थे। जेलर पवन टाडा ने बताया कि गैस पाइप लीक की वजह से जेल मेस में यह हादसा हुआ था। पांचों बंदी अब नोहर जेल में सुरक्षित हैं।

Hindi News / Hanumangarh / Hanumangarh News: गैस पाइपलाइन में धधक उठी आग, मचा हडकंप; जेल में बंद कैदियों की अटकी सांसें, 5 झुलसे

ट्रेंडिंग वीडियो