scriptराजस्थान के इस जिले में छिड़ी मनरेगा पर ‘महाभारत’, फिर से बुलाई गई साधारण सभा की अहम बैठक | important meeting of the general assembly was called again regarding MNREGA in Hanumangarh, Rajasthan | Patrika News
हनुमानगढ़

राजस्थान के इस जिले में छिड़ी मनरेगा पर ‘महाभारत’, फिर से बुलाई गई साधारण सभा की अहम बैठक

MNREGA: वर्ष 2025-26 के लिए मनरेगा में प्रस्तावित बजट में जिले में कुल 34585 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इससे गांवों में खूब रोजगार मिलेंगे।

हनुमानगढ़Jan 27, 2025 / 02:42 pm

Rakesh Mishra

MNREGA in Rajasthan
Hanumangarh News: मनरेगा योजना में आगामी सत्र के बजट अनुमोदन से पहले ही राजस्थान के हनुमानगढ़ के जिला परिषद में ‘महाभारत’ छिड़ गई। जनप्रतिनिधियों के एतराज पर अब दोबारा साधारण सभा की अहम बैठक बुलाई गई है। देखना है कि इस बैठक में जनप्रतिनिधियों का मिजाज कैसा रहता है।

संबंधित खबरें

हनुमानगढ़ जिले में वर्ष 2025-26 के लिए मनरेगा में प्रस्तावित बजट में 101415 लाख रुपए के बजट का अनुमोदन होना है। इसके लिए पंचायत समितियों से आए प्रस्तावों की समीक्षा कर अब जिला परिषद की साधारण सभा में चर्चा करके इसका अनुमोदन किया जाएगा। इसे देखते हुए 21 जनवरी को जिला परिषद की विशेष साधारण सभा की बैठक बुलाई गई थी।
इसमें जिला परिषद सदस्य व अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे। इस दौरान संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनियां व नोहर पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल ने बैठक की सूचना समय पर नहीं देने का आरोप लगाते हुए बैठक की तारीख दोबारा निर्धारित करने की मांग पुरजोर तरीके से रखी। नोहर प्रधान ने सीईओ की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल भी उठाए। जिनका कुछ हद तक समर्थन संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया ने भी किया।
गौरतलब है कि वर्ष 2025-26 के लिए मनरेगा में प्रस्तावित बजट में जिले में कुल 34585 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इससे गांवों में खूब रोजगार मिलेंगे। मनरेगा लगातार खेल मैदानों की सूरत संवारने, गलियों की सफाई, पौधे लगाकर हराभरा करने आदि कार्य प्रमुखता से करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा सरकारी भवनों की सफाई आदि कार्य भी लिए गए हैं।

पहले भी रहे मतभेद

मनरेगा का लेकर जिला परिषद हनुमानगढ़ में पहले भी मतभेद सामने आ चुके हैं। करीब सात-आठ वर्ष पहले तत्कालीन जिला कलक्टर पीसी किशन व जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट में मतभेद की चर्चाएं सामने आई थी। इसके बाद कलक्टर की ओर से सीईओ का इनक्रीमेंट रोकने का प्रयास करने की चर्चा भी रही। बाद में उच्च स्तर पर समझाइश पर मामला शांत हुआ था।

किस विभाग में कितने कार्य होंगे

मनरेगा में वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित जिला कार्ययोजना में ग्राम पंचायतों में कुल 34020, वन विभाग में 149, सिंचाई विभाग में 208 तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग में 190 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों से चर्चा करके आगे अन्य कार्य भी स्वीकृत किए जा सकेंगे। वार्षिक कार्य योजना के अनुमोदन के लिए जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक दोबारा 28 जनवरी को रखी गई है।

मेट कर रहे मनमानी

हनुमानगढ़ जिले में मनेरगा कार्य में मेट लगातार मनमानी कर रहे हैं। इनकी शिकायतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसके तहत जिला परिषद स्तर पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। जिले में 2024-25 अंतर्गत हनुमानगढ़ पंचायत समिति में सर्वाधिक 100, टिब्बी में 65 सहित 284 मेटों को लापरवाही के कारण ब्लैक लिस्ट किया गया है।

Hindi News / Hanumangarh / राजस्थान के इस जिले में छिड़ी मनरेगा पर ‘महाभारत’, फिर से बुलाई गई साधारण सभा की अहम बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो