परिसीमन में जिन वार्डों में उठा पटक होना है उसमें 40 वार्ड हैं जिसमें या तो जनसंख्या कम है या औसत से अधिक। परिसीमन के चलते भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल भाजपा पार्षद सत्ता में रहते हुए अपने वार्डों में 10 करोड़ से अधिक के कार्य कराने में सफल रहे हैं। लेकिन परिसीमन में उनका गणित बिगड़ सकता है जो वार्ड भाजपा के हैं उसमें से अगर जनसंख्या को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा तो दोनों ही वार्ड प्रभावित होंगे।
ये हो सकते हैं प्रभावित (नोट : वार्ड और जनसंख्या)
59-9138, 40-9257, 42-9669, 24-10511, 66-11095, 44-11229, 50-11232, 46-11486, 41- 11751, 47-11940, 43-12319, 54-12512, 34-12520, 57-12546, 45-12962, 16-13329, 31-13386, 36-13561, 53-14297, 48-14519, 10-14625, 39-14715, 18-39833, 23-20730, 56-21159, 28-22701, 4-22760, 55-23385, 21-24070, 29-24128, 60-24278, 65-24755, 37-24970, 19-25459, 52-26342, 5-26920, 38-27498, 3-28009, 20-28655।
परिसीमन को लेकर मामला कोर्ट में हैं इसलिए इस पर कुछ नहीं कह सकते। जहां तक वार्डों का आरक्षण का मामला है वह फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
अनुराग चौधरी, कलक्टर
वार्डों के आरक्षण की 28 दिसंबर से होने वाली प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित कर दिया है। यह प्रक्रिया नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आगामी आदेश तक स्थगित रहेगी।
टीएन सिंह, एडीएम