scriptप्रशासन ने जारी किए निर्देश: वार्डों का आरक्षण स्थगित, अब होगी परिसीमन की जोड़-तोड़ | nagar nigam gwalior nikay eletion 2019 | Patrika News
ग्वालियर

प्रशासन ने जारी किए निर्देश: वार्डों का आरक्षण स्थगित, अब होगी परिसीमन की जोड़-तोड़

nagar nigam gwalior nikay eletion 2019 : राजनीतिक दल इसको लेकर पहले से ही घबराए हुए हैं अगर परिसीमन हुआ तो 40 वार्ड प्रभावित होंगे और यहां चुनाव की तैयारी कर रहे प्रत्याशियों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा

ग्वालियरDec 28, 2019 / 10:14 am

Gaurav Sen

nagar nigam gwalior nikay eletion 2019

nagar nigam gwalior nikay eletion 2019

ग्वालियर. नगरीय निकाय चुनाव के पहले प्रशासन द्वारा किए जाने वाली वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया को फिलहाल टाल दिया गया है। प्रशासन ने शुक्रवार को जारी निर्देश में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आदेश का हवाला देकर वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। वहीं अब परिसीमन की कार्रवाई के लिए फिर से जोड़ तोड़ शुरू होगी। दरअसल राजनीतिक दल इसको लेकर पहले से ही घबराए हुए हैं अगर परिसीमन हुआ तो 40 वार्ड प्रभावित होंगे और यहां चुनाव की तैयारी कर रहे प्रत्याशियों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।

परिसीमन में जिन वार्डों में उठा पटक होना है उसमें 40 वार्ड हैं जिसमें या तो जनसंख्या कम है या औसत से अधिक। परिसीमन के चलते भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल भाजपा पार्षद सत्ता में रहते हुए अपने वार्डों में 10 करोड़ से अधिक के कार्य कराने में सफल रहे हैं। लेकिन परिसीमन में उनका गणित बिगड़ सकता है जो वार्ड भाजपा के हैं उसमें से अगर जनसंख्या को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा तो दोनों ही वार्ड प्रभावित होंगे।

ये हो सकते हैं प्रभावित (नोट : वार्ड और जनसंख्या)
59-9138, 40-9257, 42-9669, 24-10511, 66-11095, 44-11229, 50-11232, 46-11486, 41- 11751, 47-11940, 43-12319, 54-12512, 34-12520, 57-12546, 45-12962, 16-13329, 31-13386, 36-13561, 53-14297, 48-14519, 10-14625, 39-14715, 18-39833, 23-20730, 56-21159, 28-22701, 4-22760, 55-23385, 21-24070, 29-24128, 60-24278, 65-24755, 37-24970, 19-25459, 52-26342, 5-26920, 38-27498, 3-28009, 20-28655।

परिसीमन को लेकर मामला कोर्ट में हैं इसलिए इस पर कुछ नहीं कह सकते। जहां तक वार्डों का आरक्षण का मामला है वह फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
अनुराग चौधरी, कलक्टर

वार्डों के आरक्षण की 28 दिसंबर से होने वाली प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित कर दिया है। यह प्रक्रिया नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आगामी आदेश तक स्थगित रहेगी।
टीएन सिंह, एडीएम

Hindi News / Gwalior / प्रशासन ने जारी किए निर्देश: वार्डों का आरक्षण स्थगित, अब होगी परिसीमन की जोड़-तोड़

ट्रेंडिंग वीडियो