कभी पति..कभी देवर, हर रात बनी शिकार
घटना शहर के गुब्बारा फाटक इलाके की है जहां रहने वाली 26 साल की शबाना (बदला हुआ नाम) ने अपने पति व देवरों सहित 4 लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। शबाना ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले समीर के साथ हुई थी। शादी के तीन महीने बाद से ही उसके साथ पति अननेचुरल सेक्स करने लगा। मना किया तो पीटता था इतना ही नहीं जब सास को इस बारे में बताया तो देवर व सास ने भी चुप रहने की धमकी दी। इसके बाद तो देवर ने भी उसके साथ गलत काम करना शुरु कर दिया। इस तरह हर दूसरी रात उसके साथ हैवानियत की जाने लगी। कभी पति तो कभी देवर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता था। शबाना ने बताया कि बदनामी और मारपीट के डर से वो चुप रही और इसी कारण पति व देवरों की हिम्मत बढ़ गई।
पहले लगाई शराब पीने की लत, अब पत्नी टल्ली रहने लगी तो हो गया परेशान
पति कहता था देवरों से ही आगे बढ़ेगा वंश
शबाना (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि एक बार वो हिम्मत जुटाकर पहले भी थाने पहुंची थी लेकिन तब पति को इस बात की खबर लग गई और पति थाने पहुंच गया। जहां उसने उससे वादा किया कि अब कोई गलत काम नहीं करेंगे बस शिकायत मत करो। वो पति पर विश्वास कर बैठी लेकिन इसके बाद पति उसे किराए के एक कमरे पर ले गया जहां पति व दोनों देवरों ने उसके साथ नशे की हालत में उसके साथ गैंगरेप किया। अब एक बार फिर शबाना ने हिम्मत जुटाई और पुलिस में अपने साथ होने वाली ज्यादती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पति व देवरों सहित 4 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।