scriptसौरभ को सरकारी नौकरी दिलाने, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की थी सिफारिश | Former minister Narottam Mishra had recommended getting a government job for Saurabh | Patrika News
ग्वालियर

सौरभ को सरकारी नौकरी दिलाने, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की थी सिफारिश

Saurabh Sharma case: सौरभ शर्मा की अनुकंपा नियुक्ति को लेकर अब तत्कालीन लोक स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सिफारिशी चिट्ठी भी सामने आई है।

ग्वालियरJan 03, 2025 / 01:22 pm

Astha Awasthi

Saurabh Sharma case:

Saurabh Sharma case:

Saurabh Sharma case: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की अनुकंपा नियुक्ति को लेकर अब तत्कालीन लोक स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सिफारिशी चिट्ठी भी सामने आई है। ग्वालियर में किसी भी विभाग में तृतीय श्रेणी के किसी भी रिक्त पद पर योग्यता अनुसार नियुक्ति का उल्लेख है। चिट्ठी 12 अप्रैल 2016 को लिखी बताई है। नए खुलासे से सौरभ की काली कमाई के एपिसोड पर सियासत तेज हो गई है।
सौरभ शर्मा का परिवहन विभाग में नियुक्ति का पत्र क्रमांक / 6084/ स्था टीसी/ 16 सामने आया है। तत्कालीन परिवहन आयुक्त शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने 29 अक्टूबर 2016 को अनुकंपा नियुक्ति में परिवहन विभाग में सिपाही के पद पर पदस्थ करने का आदेश दिया था। आदेश और अनुशंसा पत्र के साथ हस्तलिखित हिसाब-किताब के पेज भी वायरल हुए हैं। इन्हें सौरभ शर्मा की काली कमाई का हिसाब बताया जा रहा है। इस संबंध में शिकायत भी दिल्ली तक की गई है।
ये भी पढ़ें: मालदार ‘सौरभ’ की डायरी कहां ? जिसमें दर्ज है भाजपा-कांग्रेस के 17 विधायकों के नाम


एमपी का धनकुबेर

सौरभ के पास अभी तक की कार्रवाई में 93 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है। इनमें 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश से लेकर 23 करोड़ की अन्य संपत्तियों और 6 करोड़ की एफडी शामिल है। सौरभ शर्मा इन दिनों विदेश में है। सौरभ शर्मा के आवास और उसके परिजनों के यहां एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं> सौरभ शर्मा रेड पड़ने से पहले ही दुबई चला गया था> साल 2023 में सौरभ शर्मा ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था।

Hindi News / Gwalior / सौरभ को सरकारी नौकरी दिलाने, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की थी सिफारिश

ट्रेंडिंग वीडियो