वहीं सुबह शताब्दी एक्सप्रेस 2.50 घंटे की देरी से आई। वहीं
भोपाल आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी रात 12 बजे के बाद आई। जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेनों के लेट होने से इन दिनों पूछताछ कार्यालय पर यात्रियों की भीड़ पहुंच रही है।
नईदिल्ली से ये ट्रेनें आईं लेट
तेलंगाना एक्सप्रेस 1.40 घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस 6.40 घंटे, हमसफर एक्सप्रेस 4.50 घंटे, अंडमान एक्सप्रेस 1.55 घंटे, गोवा एक्सप्रेस एक घंटे, श्रीधाम एक्सप्रेस 3 घंटे, राजधानी एक्सप्रेस 3.50 घंटे, जीटी एक्सप्रेस 4.30 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 9.20 घंटे, एपी एक्सप्रेस 2.20 घंटे, कर्नाटक एक्सप्रेस 9.30 घंटे, कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 1.30 घंटे, केरला एक्सप्रेस 3.30 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 10.20 घंटे देरी(Trains Late Due to Fog) से आईं।
झांसी से ये ट्रेने आई देरी से…
शताब्दी एक्सप्रेस 2.45 घंटे, पातालकोट 1.25 घंटे, वंदे भारत एक्सप्रेस 4.50 घंटे, कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 3.28 घंटे की देरी(Trains Late Due to Fog) से आईं।