जानकारी के लिए बता दें कि सागर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन इंदिरा गांधी शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में किया जा रहा है। भर्ती रैली 6 से 13 जनवरी तक चलेगी। इस भर्ती रैली में सागर समेत शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर समेत 10 जिलों के उम्मीदवार शामिल होंगे। रविवार को ग्वालियर से 7.20 पर स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। इस ट्रेन में लगभग 250 अभ्यर्थी रवाना हुए।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन अभ्यार्थियों को चेतावनी
वहीं शाम को उत्कल एक्सप्रेस व महाकौशल एक्सप्रेस में भी लगभग 250 से अधिक अभ्यार्थी रवाना हुए। इस दौरान आरपीएफ जवानों ने सागर जाने वाली ट्रेनों को पास कराया। इसके साथ ही अभ्यार्थियों को चेतावनी दी कि अगर उत्पात मचाया तो सीधे नीचे उतार दिए जाएंगे, जिसके चलते अभ्यार्थी शांति से ही ट्रेनों में सवार हुए। ग्वालियर जिले से 857 अभ्यर्थी, भिंड जिले के 1829 उम्मीदवार और मुरैना जिले के 2404 अभ्यर्थी हैं।
भिंड से आज चली ट्रेन
6 जनवरी को भर्ती स्पेशल गाड़ी भिंड से सुबह 6 बजे प्रस्थान कर चुकी है। जो ग्वालियर 7.15 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 10 बजे, आगासोद दोपहर 1.05 बजे होते हुए 3.10 बजे सागर पहुंचेगी। वहीं 9 जनवरी और 10 जनवरी को भर्ती स्पेशल गाड़ी मुरैना से सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी।