ये है पूरा मामला
दरअसल, कांस्टेबल पवन सेंगर बीती रात 10 बजे तक ड्यूटी करने के बाद सुबह थाने पहुंचा। थाने में एचसीएम योगेंद्र जाट पहले से मौजूद थे। कांस्टेबल पवन ने एचसीएम से कहा कि वह खाना खाने के लिए घर जाना चाहता है लेकिन, एचसीएम ने उसे मना कर दिया। एचसीएम ने कहा कि अभी चेकिंग पर जाना है पर पवन अपनी बात पर अड़ा रहा। उसने कहा कि वह सुबह से ड्यूटी कर रहा है इसीलिए वह चेकिंग पर नहीं जा पाएगा। इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। एमपी में बड़ा अड़ंगा, लाखों किसानों को फरवरी में नहीं मिल सकेगी सम्मान निधि शराब पीकर थाने लौटा, फिर हुई जमकर मारपीट
बहस खत्म होने के बाद पवन थाने से बाहर चला गया और थोड़ी देर बाद शराब पीकर वापस लौटा। दोनों के बीच दोबारा बहस हो गई। तभी एचसीएम योगेंद्र ने पवन की पत्नी पर टिप्पणी कर दी जिससे वह गुस्से में आ गया। पवन ने गुस्से में जूता निकालकर योगेंद्र को दे मारा और फिर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। आस-पास खड़े पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया। मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है। फिलहाल इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।