script‘तलवार से जीभ काट डालूंगा’, पूर्व बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को एमपी के नेता की धमकी | Gwalior Viral Facebook Post over Ramesh Bidhuri Comment Controversy | Patrika News
ग्वालियर

‘तलवार से जीभ काट डालूंगा’, पूर्व बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को एमपी के नेता की धमकी

Ramesh Bidhuri Comment Controversy: पूर्व भाजपा सांसद और दिल्ली के कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मुद्दा मध्यप्रदेश पहुंचा

ग्वालियरJan 06, 2025 / 02:43 pm

Akash Dewani

Gwalior Viral Facebook Post over Ramesh Bidhuri Comment Controversy
Ramesh Bidhuri Comment Controversy: ग्वालियर आ जाओ तलवार से जीभ काट डालूंगा।’ ये बातें खुद को कांग्रेस का नेता बताने वाले ग्वालियर के एक शख्श ने फेसबुक पोस्ट में लिखी है। यह पोस्ट दिल्ली की दक्षिण दिल्ली सीट से पूर्व सांसद और वर्तमान में कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के लिए लिखी गई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के ऊपर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ‘वह कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल जैसा बना देंगे।’

फेसबुक पोस्ट में दी धमकी

फेसबुक में जीतेन्द्र भदौरिया नाम के एक व्यक्ति का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में जीतेन्द्र ने पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को धमकी दी है कि वह उनकी जीभ काट डालेंगे। पोस्ट में लिखा है कि ‘रमेश बिधूड़ी अपनी औकात में रहो, अपने बाप की औलाद हो तो, ग्वालियर आ जाओ तलवार से जीभ काट डालूंगा।’ बता दें कि, जीतेन्द्र भदौरिया खुद को कांग्रेस का नेता बताता है।
Viral Facebook Post

एमपी कांग्रेस ने भी जताई थी आपत्ति

एमपी कांग्रेस ने पूर्व भाजपा सांसद के इस बयान को लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया था। एमपी कांग्रेस ने इस पोस्ट में भाजपा और निशाना साधते हुए कहा कि ‘वह सड़ांध मारने वाले सैनिकों की कैसी सोच-फौज तैयार कर रहे हैं।’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री को यह समझना ही पड़ेगा कि बिगड़ी चाल, चेहरे, चरित्र से संस्कार नहीं, विकार पैदा होते हैं! विकारों का यही विष महिला-अपमान का विषय बनता है।’
MP Congress x post

रमेश बिधूड़ी ने प्रचार के दौरान दिया विवादास्पत बयान

दरअसल, दिल्ली में इस समय विधानसभा चुनाव का माहौल चल रहा है। भाजपा दक्षिण दिल्ली सीट से 2 बार सांसद रहे रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना के खिलाफ कालकाजी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। यहां कुछ दिन पहले वह चुनाव प्रचार करने आए थे जहां उन्होंने वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर विवादास्पत टिप्पणी की थी।
ये भी पढ़े- ट्रक-बोलरो की टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

उन्होंने कहा था कि ‘लालू यादव ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं। वैसे ही कालकाजी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।’ उनके इस बयान के बाद कांग्रेस और आप के नेताओं भाजपा, आरएसएस पर जमकर निशाना साधा और उन्हें महिला विरोधी बताया। हालांकि, बिधूड़ी ने इसके बाद माफी मांगते हुए कहा था कि मैं अपने अल्फाज वापस लेता हूं।

Hindi News / Gwalior / ‘तलवार से जीभ काट डालूंगा’, पूर्व बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को एमपी के नेता की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो