scriptजिस फोन को खराब होने पर बेचा उसमें था कपल का प्राइवेट वीडियो, हो गया वायरल | mp news Young couple private video goes viral on social media | Patrika News
ग्वालियर

जिस फोन को खराब होने पर बेचा उसमें था कपल का प्राइवेट वीडियो, हो गया वायरल

mp news: यंग कपल ने मजाक में शूट किया था प्राइवेट वीडियो, मोबाइल खराब हुआ तो वीडियो डिलीट कर बेच दिया था…।

ग्वालियरJan 05, 2025 / 05:20 pm

Shailendra Sharma

gwalior
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक यंग कपल का प्राइवेट वीडियो वायरल हुआ तो कपल की बदनामी हो गई और जब कपल को इस बात का पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि पड़ोसी ने ही कपल का वीडियो वायरल किया है लेकिन जब पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ। आरोपी ने ये वीडियो नहीं बनाया है और उसे तो ये वीडियो मोबाइल में ही मिला था।

खराब होने पर बेचा था मोबाइल

पता चला है कि यंग कपल ने ही अपना ये प्राइवेट वीडियो मजाक में मोबाइल से बनाया था। बाद में मोबाइल खराब हुआ तो वीडियो डिलीट किया और मोबाइल को एक दुकान पर बेच दिया था। कपल के ही पड़ोस में रहने वाले युवक ने ये मोबाइल दुकानदार से खरीद लिया और जब डाटा रिकवर किया तो वो प्राइवेट वीडियो उसे मिल गया जिसे उसने अपने कुछ परिचितों को भेज दिया। जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया और कपल की बदनामी हुई।

यह भी पढ़ें

भोपाल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पकड़ाए, एक दो नहीं 68 युवक-युवतियां पकड़ाए


5 दिन से वायरल हो रहा था वीडियो

ग्वालियर-झांसी रोड हाइवे पर बसे एक गांव में बीते 5 दिनों से कपल का प्राइवेट वीडियो वायरल हो रहा था। जब कपल को इस बात का पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने किस किस को ये वीडियो शेयर किया था। ऐसे में अगर आपका भी मोबाइल खराब हो गया और आप उसे बेचना चाहते हैं तो पूरी सावधानी बरतें और मोबाइल को फॉर्मेट जरुर कर दें।

Hindi News / Gwalior / जिस फोन को खराब होने पर बेचा उसमें था कपल का प्राइवेट वीडियो, हो गया वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो