scriptप्रोत्साहन योजना: पहली बार नौकरी करने वालों को मिलेंगे 15 हजार रुपए | Employment Linked Incentive Scheme: First time job holders will get 15 thousand rupees | Patrika News
ग्वालियर

प्रोत्साहन योजना: पहली बार नौकरी करने वालों को मिलेंगे 15 हजार रुपए

Employment Linked Incentive Scheme: 15 तक करें यूएएन अकाउंट लिंक, रोजगार लिंक्ड प्रोत्साहन योजना का मिलेगा फायदा

ग्वालियरJan 02, 2025 / 06:08 pm

Astha Awasthi

Employment Linked Incentive Scheme

Employment Linked Incentive Scheme

Employment Linked Incentive Scheme: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने रोजगार लिंक्ड प्रोत्साहन योजना (ईएलआई) का लाभ देने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को एक्टिव करने की डेडलाइन बढ़ा दी है। अब यूएएन को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 कर दी गई है। पूर्व में ये समय 15 दिसंबर 2024 थी। ईएलआई योजना के तहत सरकार नियोक्ताओं और कर्मचारियों दोनों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करती है।
इसमें पहली बार रोजगार पाने वाले कर्मचारियों को एक महीने के वेतन के बराबर सीधे लाभ हस्तांतरण मिल सकता है, जो अधिकतम 15 हजार रुपए तक हो सकता है। यह रकम तीन किस्तों में दी जाएगी। इस योजना के लाभों को लेने के लिए ये जरूरी है कि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय करें और आधार के साथ बैंक खाते को लिंक करें। ये प्रक्रिया ईपीएफओ के पोर्टल या उमंग ऐप के जरिए पूरी की जा सकती है।

पहली बार नौकरी करने वालों को मिलेंगे 15 हजार रुपए

ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त ने रोजगार लिंक्ड प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पहली योजना के तहत ईपीएफओ में पंजीकृत पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को 15 हजार रुपए तक की राशि का एक महीने का वेतन 3 किस्तों में मिलेगा, जो सीधे उनके खाते में जमा होगा।

सभी संस्थानों से की अपील

ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त सत्यवर्धन गौतम ने ग्वालियर क्षेत्राधिकार के सभी बड़े मुय संस्थानों, नियोक्ताओं व अन्य संस्थानों से अपील की है कि वह अपने कार्यरत सभी ठेकेदारी संस्थानों के सदस्यों का यूएएन एक्टिवेट करें और अपने बैंक अकाउंट यूएएन अकाउंट से 15 जनवरी तक लिंक करें। जिससे पात्र कर्मचारियों को इस योजना का लाभ मिल सके साथ ही वह कर्मचारी भविष्य निधि की सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सके। सदस्य व संस्थान यूएएन एक्टिवेशन से संबंधित किसी भी समस्या के लिए कार्यालय के फोन नंबर 0751-2638900, 2638700 या वॉटसऐप नंबर 93019-03862 पर संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Gwalior / प्रोत्साहन योजना: पहली बार नौकरी करने वालों को मिलेंगे 15 हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो