इसमें पहली बार रोजगार पाने वाले कर्मचारियों को एक महीने के वेतन के बराबर सीधे लाभ हस्तांतरण मिल सकता है, जो अधिकतम 15 हजार रुपए तक हो सकता है। यह रकम तीन किस्तों में दी जाएगी। इस योजना के लाभों को लेने के लिए ये जरूरी है कि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय करें और आधार के साथ बैंक खाते को लिंक करें। ये प्रक्रिया ईपीएफओ के पोर्टल या उमंग ऐप के जरिए पूरी की जा सकती है।
पहली बार नौकरी करने वालों को मिलेंगे 15 हजार रुपए
ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त ने रोजगार लिंक्ड प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पहली योजना के तहत ईपीएफओ में पंजीकृत पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को 15 हजार रुपए तक की राशि का एक महीने का वेतन 3 किस्तों में मिलेगा, जो सीधे उनके खाते में जमा होगा।
सभी संस्थानों से की अपील
ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त सत्यवर्धन गौतम ने ग्वालियर क्षेत्राधिकार के सभी बड़े मुय संस्थानों, नियोक्ताओं व अन्य संस्थानों से अपील की है कि वह अपने कार्यरत सभी ठेकेदारी संस्थानों के सदस्यों का यूएएन एक्टिवेट करें और अपने बैंक अकाउंट यूएएन अकाउंट से 15 जनवरी तक लिंक करें। जिससे पात्र कर्मचारियों को इस योजना का लाभ मिल सके साथ ही वह कर्मचारी भविष्य निधि की सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सके। सदस्य व संस्थान यूएएन एक्टिवेशन से संबंधित किसी भी समस्या के लिए कार्यालय के फोन नंबर 0751-2638900, 2638700 या वॉटसऐप नंबर 93019-03862 पर संपर्क कर सकते हैं।