script16 जनवरी के बाद तोड़े जाएंगे 52 मकान और 22 दुकानें | 52 houses and 22 shops will be demolished after January 16 | Patrika News
ग्वालियर

16 जनवरी के बाद तोड़े जाएंगे 52 मकान और 22 दुकानें

फूलबाग स्थित लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से ट्रिपल आईटीएम तक बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड फेज-1(Elevated Road Phase-1 Gwalior) के निर्माण कार्य में बाधा बनने वाली संपत्तियों से अतिक्रमण 16 जनवरी के बाद हटाया जाएगा।

ग्वालियरJan 03, 2025 / 11:16 am

Avantika Pandey

Elevated Road Phase-1 Gwalior

Elevated Road Phase-1 Gwalior

Elevated Road Phase-1 Gwalior : फूलबाग स्थित लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से ट्रिपल आईटीएम तक बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड फेज-1(Elevated Road Phase-1 Gwalior) के निर्माण कार्य में बाधा बनने वाली संपत्तियों से अतिक्रमण 16 जनवरी के बाद हटाया जाएगा। इसकी तैयारियां जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और भू-अर्जन सहित संबंधित विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही गिरवाई से फूलबाग तक एलिवेटेड रोड दूसरे फेज का कार्य इसी सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढें – विंटर अलर्ट : जानलेवा सर्दी, तीन दिन में 100 को हार्ट अटैक

पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने बताया कि एलिवेटेड रोड फेज-1 के निर्माण कार्य में बाधा बनने वाली 22 दुकानों को पूर्व में ही हटाया जा चुका है। लेकिन अब 52 मकान और 22 दुकानों को जल्द ही तोड़ा जाएगा। इसके लिए निजी स्वामित्व की जगह और मकानों को पहले अधिग्रहण किए जाने का कार्य भी अंतिम चरण में है, इसके बाद तोडफ़ोड़ का कार्य शुरू होगा। अधिग्रहण के लिए कलेक्ट्रेट की भू-अर्जन शाखा की ओर से अंतिम नोटिस भी पूर्व में जारी किया जा चुका है।

यहां से हटाए जाएंगे अतिक्रमण

ये भी पढें – सावधान, एमपी में हाड़ कंपाने वाली ठंड, IMD ने जारी किया शीतलहर और कोहरे का अलर्ट

लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से ट्रिपल आईटीएम तक 6.5 किमी लंबे एलिवेटेड रोड(Elevated Road Phase-1 Gwalior) निर्माण में लक्ष्मीबाई समाधि स्थल रेलवे क्रॉसिंग के पास 21 मकान, हजीरा पुल के पास 31 मकान व दुकान, ज्वाला प्रसाद का पुरा में 7 मकान, रमटापुरा पुल के पास 9 मकान और राधा बिहार में 6 मकान और कुछ खाली प्लॉट से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

यहां से हटाई जा चुकी हैं 22 दुकानें

Elevated Road Phase-1 Gwalior
Elevated Road Phase-1 Gwalior
ये भी पढें – बिजलीकर्मियों को मिलेंगी 22 छुट्टियां, 3 ऐच्छिक अवकाश, देखें लिस्ट

एलिवेटेड रोड(Elevated Road Phase-1 Gwalior) निर्माण में कार्य में सबसे अधिक बाधा हजीरापुल के पास बनी 22 दुकानें थी। इनमें से इन सभी दुकानों को तोड़ा जा चुका है और सभी दुकानदारों को पीछे शिफ्ट किया गया है।

Hindi News / Gwalior / 16 जनवरी के बाद तोड़े जाएंगे 52 मकान और 22 दुकानें

ट्रेंडिंग वीडियो