16 जनवरी के बाद तोड़े जाएंगे 52 मकान और 22 दुकानें
फूलबाग स्थित लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से ट्रिपल आईटीएम तक बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड फेज-1(Elevated Road Phase-1 Gwalior) के निर्माण कार्य में बाधा बनने वाली संपत्तियों से अतिक्रमण 16 जनवरी के बाद हटाया जाएगा।
Elevated Road Phase-1 Gwalior : फूलबाग स्थित लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से ट्रिपल आईटीएम तक बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड फेज-1(Elevated Road Phase-1 Gwalior) के निर्माण कार्य में बाधा बनने वाली संपत्तियों से अतिक्रमण 16 जनवरी के बाद हटाया जाएगा। इसकी तैयारियां जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और भू-अर्जन सहित संबंधित विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही गिरवाई से फूलबाग तक एलिवेटेड रोड दूसरे फेज का कार्य इसी सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढें – विंटर अलर्ट : जानलेवा सर्दी, तीन दिन में 100 को हार्ट अटैक पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने बताया कि एलिवेटेड रोड फेज-1 के निर्माण कार्य में बाधा बनने वाली 22 दुकानों को पूर्व में ही हटाया जा चुका है। लेकिन अब 52 मकान और 22 दुकानों को जल्द ही तोड़ा जाएगा। इसके लिए निजी स्वामित्व की जगह और मकानों को पहले अधिग्रहण किए जाने का कार्य भी अंतिम चरण में है, इसके बाद तोडफ़ोड़ का कार्य शुरू होगा। अधिग्रहण के लिए कलेक्ट्रेट की भू-अर्जन शाखा की ओर से अंतिम नोटिस भी पूर्व में जारी किया जा चुका है।
यहां से हटाए जाएंगे अतिक्रमण
ये भी पढें – सावधान, एमपी में हाड़ कंपाने वाली ठंड, IMD ने जारी किया शीतलहर और कोहरे का अलर्ट लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से ट्रिपल आईटीएम तक 6.5 किमी लंबे एलिवेटेड रोड(Elevated Road Phase-1 Gwalior) निर्माण में लक्ष्मीबाई समाधि स्थल रेलवे क्रॉसिंग के पास 21 मकान, हजीरा पुल के पास 31 मकान व दुकान, ज्वाला प्रसाद का पुरा में 7 मकान, रमटापुरा पुल के पास 9 मकान और राधा बिहार में 6 मकान और कुछ खाली प्लॉट से अतिक्रमण हटाया जाएगा।