ये भी पढें – बिजलीकर्मियों को मिलेंगी 22 छुट्टियां, 3 ऐच्छिक अवकाश, देखें लिस्ट कर्मचारी हरे रंग की जैकेट पहने रहेंगे। उनकी जैकेट के पीछे एक क्यूआर कोड़ अंकित रहेगा, जिसे स्कैन करने पर क्यूआर करने पर एक लिंक मिलेगा, जो सभी यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) ऐप पर ले जाएगा। इसके माध्यम से यात्री टिकट बुकिंग के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकेंगे। इस ऐप के जरिये यात्री बगैर कतार में लगे अपने अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे। इससे उनकी समय की बचत भी होगी।
ग्वालियर- झांसी के यात्रियों को मिलेंगे पीले रंग के टिकट
महाकुंभ(Mahakumbh 2025) के दौरान श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए रेल प्रशासन(Mahakumbh special train) की ओर से विशेष रंगीन टिकट प्रणाली की शुरुआत की है। इसके तहत, प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन और छिवकी स्टेशन से अलग-अलग रूट के यात्रियों को अलग-अलग रंग के टिकट जारी किए जाएंगे। मानिकपुर, सतना और ग्वालियर, झांसी की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए पीले रंग के टिकट दिए जाएंगे। ये भी पढें – सावधान, एमपी में हाड़ कंपाने वाली ठंड, IMD ने जारी किया शीतलहर और कोहरे का अलर्ट तैयारी चल रही है
प्रयागराज में कुंभ(Mahakumbh 2025) में श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से आवश्यक सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी के तहत रेलकर्मियों के जैकेट के जरिये क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा कई विशेष ट्रेनों के संचालन की भी तैयारी शुरू कर दी गई है।-
मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल
आओ चलें महाकुंभ
ये भी पढें – विंटर अलर्ट : जानलेवा सर्दी, तीन दिन में 100 को हार्ट अटैक प्रयागराज में दो महीने तक चलने वाले महाकुंभ(Mahakumbh 2025) मेले के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। महाकुंभ 2025 में रेलवे की तैयारियां भी यात्रियों में आध्यात्मिक त्रिकोण के लिए जोश भरेंगी। इसके लिए ट्रेनों के कोच पर खूबसूरत पेटिंग से आकर्षण का केंद्र बनी ट्रेनें यात्रियों को पुकारेंगी कि आओ चले महाकुंभ। इस मेला में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश,पश्चिम बंगाल समेत देशभर से प्रयागराज को जोडऩे के लिए लगभग बारह हजार से ज्यादा ट्रेनें यात्रियों को लुभाएगी। इसके लिए इन दिनों रेलवे यार्ड में ट्रेनों को संवारने का काम शुरू किया जा रहा है।इस संबंध में एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि हर जोन से स्पेशल ट्रेनों को तैयार कराया जा रहा है। इसके लिए स्पेशल ट्रेनों में आओ चलें महाकुंभ लिखवाया जा रहा है।
ये भी पढें – बड़ी खबर : ये मनमानी नहीं कर सकेंगे प्राइवेट स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, अभिभावकों को राहत ट्रेनों के दोनों ओर लिखना है कुंभ चलें
महाकुंभ(Mahakumbh 2025) के लिए देशभर से लगभग 30 हजार के आसपास रेलवे ने ट्रेनें लगाई है। इन ट्रेनों के दोनों साईड में आओ चले महाकुुुंभ लिखा नगर आएगा। इन ट्रेनों की झलक देख यात्रियों को अहसास होगा कि प्रयागराज का सफर यह ट्रेनें चलाएंगी।