scriptएक महीने में ई-रिक्शा चार्जिंग पर 24 मामले दर्ज, 28 चार्जर जब्त, बिजली कंपनी ने थमाए एक करोड़ रुपए से ज्यादा के बिल | e rickshaw charging business charging station electricity bill panelty 1.5 crore gwalior mp | Patrika News
ग्वालियर

एक महीने में ई-रिक्शा चार्जिंग पर 24 मामले दर्ज, 28 चार्जर जब्त, बिजली कंपनी ने थमाए एक करोड़ रुपए से ज्यादा के बिल

बिजली कंपनी ने एक महीने में ई-रिक्शा चार्ज करने वाले ठिकानों पर कार्रवाई कर 24 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। बिजली कंपनी ने इन ठिकानों से 28 ई-रिक्शा चार्ज करने वाली चार्जर जब्त किए हैं…

ग्वालियरDec 23, 2023 / 10:39 am

Sanjana Kumar

e_rickshaw_charging_station_electricity_company_action_on_e_rickshaw_charging_stations_in_gwalior_mp.jpg

बिजली कंपनी ने शहर में अवैध रूप से ई-रिक्शा चार्ज करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बिजली कंपनी ने एक महीने में ई-रिक्शा चार्ज करने वाले ठिकानों पर कार्रवाई कर 24 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। बिजली कंपनी ने इन ठिकानों से 28 ई-रिक्शा चार्ज करने वाली चार्जर जब्त किए हैं। बिजली कंपनी ने इन लोगों के खिलाफ लगभग 01 करोड़ 5 लाख रुपए के बिल थमाए हैं।

जानकारी के अनुसार, उत्तर संभाग में बिजली कंपनी ने सबसे ज्यादा चेकिंग कार्यवाही की और यहां 20 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए। बिजली कंपनी टीम ने यहां 18 चार्जर भी जब्त किए हैं, जिससे ये ई-रिक्शा को चार्ज करते थे। बिजली कंपनी ने इन 20 लोगों के खिलाफ कुल 96 लाख 19 हजार रुपए के बिल जारी किए हैं। वहीं दक्षिण संभाग बिजली कंपनी टीम ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, ये लोग अवैध रूप से ई-रिक्शा को चार्ज करते थे। टीम ने यहां से कुल 10 चार्जर जब्त किया और इन लोगों के खिलाफ 8 लाख 89 हजार रुपए के बिल जारी किए हैं।

जब्त चार्जर वापस लेने अब बिजली कार्यालय के चक्कर
जिन लोगों के बिजली कंपनी ने ई-रिक्शा चार्ज करने वाले चार्जर जब्त किए हैं, उनको वापस लेने के लिए वे बिजली कंपनी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। बिजली कंपनी शर्त है कि पहले कनेक्शन लो और जो एवरेज बिल बना है उसको भरो, उसके बाद भी चार्जर वापस होगा। बिल की राशि को देखकर बिना चार्जर लिए ही लौट रहे हैं।

ई-रिक्शा को अवैध रूप से चार्ज करने वालों के खिलाफ बिजली कंपनी लगातार मुहिम चला रही है। अवैध रूप से ई-रिक्शा चार्ज करने वालों खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, जो लगातार चलेगी।
– नितिन मांगलिक, महाप्रबंधक, शहर वृत बिजली कंपनी

Hindi News / Gwalior / एक महीने में ई-रिक्शा चार्जिंग पर 24 मामले दर्ज, 28 चार्जर जब्त, बिजली कंपनी ने थमाए एक करोड़ रुपए से ज्यादा के बिल

ट्रेंडिंग वीडियो