ये भी पढ़ें : खुशखबरी: रामलला हम आएंगे…भगवान के दर्शन करने इस शहर से चलेगी स्पेशल ट्रेन
ये भी पढ़ें : कोरोना वैरिएंट… सर्दी, खांसी, बुखार को हल्के में न लें, ये लक्षण दिखते ही सीधे पहुंचे अस्पताल
जानकारी के अनुसार, उत्तर संभाग में बिजली कंपनी ने सबसे ज्यादा चेकिंग कार्यवाही की और यहां 20 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए। बिजली कंपनी टीम ने यहां 18 चार्जर भी जब्त किए हैं, जिससे ये ई-रिक्शा को चार्ज करते थे। बिजली कंपनी ने इन 20 लोगों के खिलाफ कुल 96 लाख 19 हजार रुपए के बिल जारी किए हैं। वहीं दक्षिण संभाग बिजली कंपनी टीम ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, ये लोग अवैध रूप से ई-रिक्शा को चार्ज करते थे। टीम ने यहां से कुल 10 चार्जर जब्त किया और इन लोगों के खिलाफ 8 लाख 89 हजार रुपए के बिल जारी किए हैं।
जब्त चार्जर वापस लेने अब बिजली कार्यालय के चक्कर
जिन लोगों के बिजली कंपनी ने ई-रिक्शा चार्ज करने वाले चार्जर जब्त किए हैं, उनको वापस लेने के लिए वे बिजली कंपनी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। बिजली कंपनी शर्त है कि पहले कनेक्शन लो और जो एवरेज बिल बना है उसको भरो, उसके बाद भी चार्जर वापस होगा। बिल की राशि को देखकर बिना चार्जर लिए ही लौट रहे हैं।
ई-रिक्शा को अवैध रूप से चार्ज करने वालों के खिलाफ बिजली कंपनी लगातार मुहिम चला रही है। अवैध रूप से ई-रिक्शा चार्ज करने वालों खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, जो लगातार चलेगी।
– नितिन मांगलिक, महाप्रबंधक, शहर वृत बिजली कंपनी
ये भी पढ़ें : पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ा मौसम, 24 घंटे में इन शहरों में झमाझम बारिश, कंपकंपाती ठंस में होगा नए साल का स्वागत