मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्राधिकरण ने यमुना सिटी के सेक्टर-32 में एटीएस मुख्यालय और ट्रेनिंग सेंटर के लिए तीन एकड़ जमीन आवंटित की है। यह सेक्टर एयरपोर्ट से सटा हुआ है। सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर जल्द ही एटीएस को इसका आवंटन पत्र जारी कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि शासन की मंशा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एटीएस मुख्यालय होने का बड़ा लाभ होगा। किसी भी तरह की आपात स्थिति में यहां से कमांडो को तुरंत मोर्चा संभालने के लिए भेजा जा सकेगा।
यह भी देखें: जब टंकी पर चढ़े साधू ने प्रशासन पर लगाया यह आरोप प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक यहां पर मुख्यालय बनाने के लिए एटीएस के आईटी डॉ. जीके गोस्वामी द्वारा प्रस्ताव दिया था। जिस पर फैसला लेते हुए शासन के निर्देश पर यमुना प्राधिकरण ने जमीन मुहैया कराने का फैसला किया। यह जमीन नि:शुल्क दी जाएगी। इस बाबत यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एटीएस को अपना मुख्यालय बनाने के लिए 3 एकड़ जमीन सेक्टर-32 में आवंटित कर दी गई है। जमीन पर जल्द ही कब्जा दे दिया जाएगा।