19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update: यूपी के मौसम में होगा बड़ा बदलाव, प्रदेश में बारिश के आसार, जानें पूर्वानुमान 

IMD Latest Weather Update: लगातार हवाओं में हो रहे बदलाव के बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। आइये बताते हैं आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा ? 

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Update

Weather Update

IMD Latest Weather Update: उत्तर प्रदेश में हवाओं की बदलती दिशा एक बार फिर मौसम के मिजाज को बदलने वाली है। कभी पुरवाई तो कभी पछुआ की अदला- बदली से यूपी में मौसम आंखमिचौली का खेल खेल रहा है। प्रदेश में सर्दियों के ठीक से शुरू भी नहीं हुई हैं कि तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग ने क्या कहा ? 

लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक ने अतुल कुमार सिंह ने बतया कि अगले 48 घंटों के दौरान, पहले पछुआ फिर उसके बाद 23 दिसंबर से पुरवाई चलेगी। अगले दो दिन तक पछुआ के असर से प्रदेश में रात के पारे में 1 डिग्री तक की गिरावट आएगी। इसके बाद 26 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। 28 दिसंबर के बाद से तापमान गिरना शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल सुविधाओं से लैस 10 सालों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनेगा जेवर, जानें क्या होंगी सुविधाएं

कही कम कहीं ज्यादा रहा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मौसम में बड़े अन्तर दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार को बहराइच 27 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा तो वहीं प्रयागराज में 26.6 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान में बुलंदशहर 6 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा।