scriptCM योगी का तोहफ़ा…महाकुंभ 2025 में गोरखपुर से प्रयागराज के लिए चलेगी 2100 बसें | Patrika News
गोरखपुर

CM योगी का तोहफ़ा…महाकुंभ 2025 में गोरखपुर से प्रयागराज के लिए चलेगी 2100 बसें

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार अपनी तैयारी उच्चतम स्तर पर कर रही है। बता दें कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के किए यूपी रोडवेज गोरखपूर से प्रयागराज के लिए 2100 बसों का संचालन करेगी।

गोरखपुरNov 27, 2024 / 09:42 am

anoop shukla

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हर संभव तैयारी कर रही है। यूपी रोडवेज ने महाकुंभ तक श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए 2100 स्पेशल बसों का संचालन सुनिश्चित करने की योजना बनाई है। ये बसें गोरखपुर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों से होकर प्रयागराज तक जाएंगी, जिससे लाखों श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई परेशानी न हो।

गोरखपुर परिक्षेत्र से संचालित होंगी 390 बसें

गोरखपुर परिक्षेत्र के तहत, यूपी रोडवेज के 38 प्रमुख मेला बिंदुओं से 390 महाकुंभ स्पेशल बसें संचालित की जाएंगी। ये बसें गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और आसपास के जिलों के विभिन्न बस डिपो से निकलेंगी।

लव कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक (गोरखपुर परिक्षेत्र)

लव कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक (गोरखपुर परिक्षेत्र) के मुताबिक, इन 390 बसों का आवंटन श्रद्धालुओं की संभावित संख्या के आधार पर किया गया है, ताकि हर यात्री को आराम से अपनी मंजिल तक पहुंचने का अवसर मिल सके।

38 मेला स्टॉपेज की हुई पहचान, यहां से बसें जाएंगी महाकुंभ

यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र में 38 मेला बिंदुओं की पहचान की गई है, जिनसे बसें महाकुंभ तक जाएंगी। गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर जैसे प्रमुख शहरों और कस्बों से बस सेवा को जोड़ा गया है, जिससे हर क्षेत्र से श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक पहुंचने का आसान रास्ता मिलेगा।

10 वोल्वो, 20 AC समेत 203 नई बसें संचालित होंगी

महाकुंभ 2025 के दौरान यात्रियों को और बेहतर सेवाएं देने के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र के बेड़े में 203 नई बसों को शामिल किया जाएगा। इनमें 10 वोल्वो और 20 एसी स्लीपर बसें भी होंगी, ताकि यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाया जा सके। इन नई बसों का आगमन दिसंबर के अंत तक होने की उम्मीद है, जिससे महाकुंभ के पहले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।इस व्यापक योजना के तहत, यूपी रोडवेज न केवल श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बसों का संचालन करेगा, बल्कि उन्हें एक सुखद और सुरक्षित यात्रा का अनुभव भी प्रदान करेगा।

Hindi News / Gorakhpur / CM योगी का तोहफ़ा…महाकुंभ 2025 में गोरखपुर से प्रयागराज के लिए चलेगी 2100 बसें

ट्रेंडिंग वीडियो