जिला एसपी इंद्रजीत महाथा ने बताया कि पोड़ाहाट जंगल के मनमारू गांव के निकट पीएलएफआई कमांडर अजय पूर्ति, चंपा और मोदी के दस्ते की होने की सूचना मिली। इस सूचना पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान सुबह 5 बजे मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई है।
इससे पहले चाईबासा में पुलिस ने बुधवार को पीएलएफआई के जोनल कमाण्डर समेत 2 नक्सलियों को गिरफ्तार में लिया। उनके पास हाईटेक हथियार भी मिले। बताया जा रहा है कि जोनल कमांडर सचित सिंह के गिरफ्तार होने पर पीएलएफआई संगठन की कमर टूट गई है।