scriptजंगल में हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कईं नक्सली ढेर | 3 Naxalite died In West Singhbhum Encounter | Patrika News
गिरिडीह

जंगल में हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कईं नक्सली ढेर

जिला एसपी इंद्रजीत महाथा ने बताया (3 Naxalite died In West Singhbhum Encounter) कि (Jharkhand News)…

गिरिडीहMay 28, 2020 / 09:29 pm

Prateek

जंगल में हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कईं नक्सली ढेर

जंगल में हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कईं नक्सली ढेर

पश्चिमी सिंहभूम,गिरीडीह: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट जंगल में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया। वहीं एक उग्रवादी को गोली लगी है, जो गंभीर रूप से घायल है। जवानों ने मृतकों के शव कब्जे में ले लिए हैं जबकि साथ ही घायल उग्रवादी पुलिस की गिरफ्त में है।

 

जिला एसपी इंद्रजीत महाथा ने बताया कि पोड़ाहाट जंगल के मनमारू गांव के निकट पीएलएफआई कमांडर अजय पूर्ति, चंपा और मोदी के दस्ते की होने की सूचना मिली। इस सूचना पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान सुबह 5 बजे मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई है।


इससे पहले चाईबासा में पुलिस ने बुधवार को पीएलएफआई के जोनल कमाण्डर समेत 2 नक्सलियों को गिरफ्तार में लिया। उनके पास हाईटेक हथियार भी मिले। बताया जा रहा है कि जोनल कमांडर सचित सिंह के गिरफ्तार होने पर पीएलएफआई संगठन की कमर टूट गई है।

Hindi News / Giridh / जंगल में हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कईं नक्सली ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो