scriptलॉकडाउन में शराब के पड़े लाले, तो तोड़ने चले ठेके के ताले, इसके बाद जो हुआ | Thieves trying to steel wine from a wine shop police reach on time | Patrika News
गाज़ियाबाद

लॉकडाउन में शराब के पड़े लाले, तो तोड़ने चले ठेके के ताले, इसके बाद जो हुआ

लॉकडाउन के बीच यूपी के इस शहर में ठेके से 10 लाख की शराब उड़ा ले गए चोर

गाज़ियाबादApr 22, 2020 / 01:52 pm

Iftekhar

wine.png

 

गाजियाबाद. लॉकडाउन के बावजूद चोरों का गिराह पूरी तरह सक्रीय है। थाना साहिबाबाद इलाके में चोरों ने चोरी के इरादे से शराब के ठेके का शटर तोड़ दिया। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी आती दिखाई दी तो चोर फरार गए। पुलिस की मुस्तैदी की वजह से चोरी करने का प्रयास असफल रहा, लेकिन लॉकडाउन में शराब के शौकीनों को पीने के जिस तरह लाले पड़े हुए हैं। उसे देखकर दोबारा चोरी के प्रयास की आशंका से ठेके के मालिक के होश उड़े हुए हुए हैं। ठेके के मालिक ने बताया कि इस वक्त ठेके में करीब 10 लाख का माल भरा हुआ है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को फैलने रोकने के उद्देश्य से देशभर में लॉकडाउन किया गया है, जिसकी वजह से सभी बाजारों और मॉल को बंद करने के साथ ही सड़क पर सन्नाटा छाया हुआ है। ऐसे हालात में शराब पीने के आदी हो चुके लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। इसी सिलसिले में दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कुष शराब चोरों ने एख ठेके का शटर तोड़ कर शराब चोरी कर रहे थे, तभी वहां पुलिस पहुंच गई। पुलिस की आहट पाते ही चोर रफूचक्कर हो गए। इस घटना की सूचना पुलिस ने ठेके के मालिक को दी। इसके बाद दुकान पर पहुंचे ठेके के मालिक काफी चिंतित दिखे। उन्होंने कहा कि ठेके के अंदर करीब 10 लाखों रुपए की बीयर और शराब रखी हुई है। इस बार तो पुलिस की मुस्तैदी से चोरी की वारदात होते-होते चल गई।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते यूपी पुलिस की वर्दी में पहली बार होने जा रहा ये बड़ा बदलाव

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना साहिबाबाद इलाके में स्थित एक शराब ठेके का शटर तोड़ लिया गया था, लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण शराब ठेके में चोरी होने से बच गई और चोर पुलिस की भनक पाते ही मौके से भागने में कामयाब हो गए । उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर इस पूरे मामले में शराब ठेके के मालिक ने बताया कि उन्हें सुबह के वक्त यह सूचना मिली थी कि शराब ठेके का शटर चोरों के द्वारा तोड़ा गया है। जैसे ही वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि केवल शटर ही टूटा हुआ था, लेकिन शराब ठेके के अंदर करीब 10 लाख की बीयर और शराब सुरक्षित मिली। शराब ठेके के मालिक का भी यही कहना है कि पुलिस की तत्परता से ही उसका यह बड़ा नुकसान होने बच गया है।

यह भी पढ़ें: पूनम ने घर में ही बना ली मात्र 150 रुपये में फोल्डिंग सैनिटाइजिंग मशीन

आश्चर्य की बात यह है कि इन दिनों पुलिस जगह-जगह तैनात है और सभी इलाके में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। उसके बावजूद भी चोर लगातार शराब ठेकों को अपना निशाना बनाने में जुटे हुए हैं। गाजियाबाद में इससे पहले भी दो जगह शराब के ठेकों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने भी शराब ठेकों के आसपास पुलिसकर्मियों को 24 घंटे तैनात रहने की हिदायत दी गई है।

Hindi News / Ghaziabad / लॉकडाउन में शराब के पड़े लाले, तो तोड़ने चले ठेके के ताले, इसके बाद जो हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो