scriptGhaziabad: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, 24 से ज्यादा मामले हैं दर्ज | Ghaziabad Criminal arrested in police encounter more than 24 cases registered | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, 24 से ज्यादा मामले हैं दर्ज

Ghaziabad: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिस पर 24 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

गाज़ियाबादNov 07, 2024 / 03:44 pm

Sanjana Singh

Ghaziabad

Ghaziabad

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे को गिरफ्तार कर ल‍िया। उस पर एनसीआर में 24 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी कई दिनों से तलाश थी। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।

1 तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद

पुलिस ने बताया है कि थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने लूट, स्नेचिंग व चोरी के आरोपी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर ल‍िया। उसके कब्जे से 1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस व 1 जिंदा कारतूस तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद में हत्या, लूट, स्नैचिंग और चोरी के लगभग दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। बदमाश के पास से बरामद बाइक भी दिल्ली में चोरी की गई थी।
यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद सस्ता हुआ सोना, चांदी भी गिरी, यहां देखें लेटेस्ट रेट

जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ आरोपी

गाजियाबाद की शालीमार गार्डन इलाके की एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया है कि बीती देर रात चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर वह भागने लगा। कच्चे रास्ते पर उसकी बाइक स्लिप कर गई और वह गिर गया। पुलिस ने घ‍िरता देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ल‍िया।

24 से ज्यादा लूट, चोरी के मामले दर्ज

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए बदमाश की पहचान सुंदर नगरी दिल्ली के रहने वाले युगल के रूप में हुई है। आरोपी पर दिल्ली और गाजियाबाद के अलग-अलग थानों में 24 से ज्यादा लूट, चोरी और स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, 24 से ज्यादा मामले हैं दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो