दिल्ली बॉर्डर के किनारे थाना लिंक रोड इलाके में स्थित इस मॉल में बड़ी संख्या में लोग शॉपिंग करने पहुंचते हैं लेकिन लॉकडाउन के बाद जब मॉल खुले तो लोगों की संख्या एक चौथाई ही रह गई थी हालांकि मॉल में खुली सभी दुकानें और शोरूम मालिकों ने तरह-तरह की ऑफर भी चलाई लेकिन ग्राहकों की भीड़ नहीं हुई। अब भगवान श्री राम की मूर्ति की स्थापना के बाद यहां दिनभर लोगों की भीड़ लगी रहती है। जो लोग भगवान श्री राम की मूर्ति को देखने के लिए आते हैं वह मौलवी घूमते हैं और इससे खरीददारी का ग्राफ बढ़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि मूर्ति स्थापना के बाद उन्हें भी श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।