इस नेशनल हाईवे के शुरू होने से दिल्ली व लखनऊ के बीच सफर होगा आसान
डासना से हापुड़ के बीच बने एलिवेटेड रोड को जल्द शुरू होने की उम्मीद
करीब 4 किलोमीटर बन रहे एलिवेटेड पर 150 पिलर का लगभग कार्य पूरा
इसके निर्माण में खर्च किए गए 7,855.87 करोड़
इस नेशनल हाईवे के शुरू होने से दिल्ली व लखनऊ के बीच सफर होगा आसान
गाजियाबाद. हापुड़ से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को जाम से जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने डासना से हापुड़ तक बने एलिवेटेड रोड को 15 जून तक शुरू करने का फैसला लिया है। पिलखुवा में करीब साढ़े 4 किलोमीटर बन रहे एलिवेटेड रोड पर 150 पिलर है। पिलर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। एलिवेटेड रोड को शुरू होने के बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर मुदित गर्ग ने बताया कि हापुड़ से डासना के बीच छह लेन का नेशनल हाईवे तैयार किया जा रहा है। 30 किलोमीटर लंबे इस रोड को मार्च माह में तैयार किया जाना था। उन्होंने बताया कि चुनाव की वजह से रूट डायवर्जन की अनुमति नहीं मिल पाई थी। जिसकी वजह से टाइम बढ़ गया। उन्होंने कहा कि शुरुआत में डासना से हापुड़ तक के इस रूट को 15 जून से शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह रोड निजामुद्दीन से यूपी के सीमा तक बनाया गया था। वहीं, दूसरे फेज में यह यूपी गेट से शुरू होकर डासना तक और तीसरे फेज में डासना से हापुड़ तक हाईवे तैयार किया जा रहा है। उसके बाद डासना से मेरठ तक यह हाईवे जोड़ा जाएगा। इस हाईवे के निर्माण में 7,855.87 करोड रुपये खर्च होने है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर मुदित गर्ग ने बताया कि पहले यह नेशनल हाईवे 24 के नाम से जाना जाता था। लेकिन इसे नेशनल हाईवे 9 का नाम दिया गया है। इस रूट का यूज लोग दिल्ली व लखनऊ आने-जाने के लिए करते है। यहां पहले काफी जाम की स्थिति बनी रहती है। हाईवे को शुरू होने के बाद यहां से गुजरने वाले वाहनों को जाम के झाम से मुक्ति मिल जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह हाईवे भारत का पहला 14 लेन का होगा। उन्होंने बताया कि इस हाईवे पर 14 लेन के अलावा 2.5 मीटर का साइकिल ट्रैक भी होगा। यह 6 लेन का एक्सप्रेस-वे होगा और दोनों तरफ 4 लेन के हाईवे होंगे। सड़कों पर सोलर लाइट लगाई जानी है। इसके अलावा 40,000 पौधे भी लगाए जायेंगे।