इसी कड़ी में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल भी रविवार को धरना स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम यहां राकेश टिकैत को बधाई और समर्थन देने आए हैं। हमारी पार्टी और सारे किसान उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता प्रकाश सिंह बादल और राकेश टिकैत के पिता महेंद्र सिंह टिकैत ने भी किसानों के लिए कई आंदोलन किए हैं और हमेशा से ही किसानों के हित की बात की है। इसलिए वह भी पूरी तरह से राकेश टिकैत को बधाई देते हैं और इस किसान आंदोलन को अपना पूरा समर्थन देते हैं।
हालांकि सुखबीर सिंह बादल धरना स्थल पर कुछ ही देर रुके लेकिन जितनी देर भी रुके उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से आंदोलन को लेकर विस्तार से चर्चा की साथ मीडिया से भी रूबरू होते हुए कहा कि उनका परिवार और राकेश टिकैत का परिवार हमेशा से ही किसानों के हित में रहा है। किसानों के हित की लड़ाई ( Farmer Protest ) लड़ी है और कई बड़े आंदोलन किए हैं और यह आंदोलन सफल भी हुए हैं जिस तरह से किसान आंदोलन को कुचलने का कार्य किया जा रहा था। उसे दोबारा से राकेश टिकैत ने खड़ा कर दिया है। इसके लिए राकेश टिकैत बधाई के पात्र हैं उन्होंने कहा कि उनका पूरा समर्थन उनके साथ है।