अभी तक आपने डिलीवरी की कई घटनाएं देखी या सुनी होगी, लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं, शायद इस पर आपको विश्वास न हो, पर सौ फीसदी सच है। दरअसल, गाजियाबाद के मसूरी इलाके के कलछीना गांव में एक किसान की भैंस ने एक ऐसे वीचित्र बच्चो को जन्म दिया जिसकी चर्चा दूर-दूर तक हो रही है। यहां इमरान नाम के किसान के पास एक भैंस है, जिसको प्रसव के दौरान बच्चा जन्म देने में काफी परेशानी हो रही थी। भैंस की परेशानी को देखते हुए गांव में डॉक्टर बुलाए गए, लेकिन डॉक्टर भी डिलीवरी नहीं करवा पाए। इसके बाद तकरीबन 30 लोगों ने मिलकर इस डिलीवरी को अंजाम दिया, लेकिन जब बच्चा देखा गया तो वह एक दम ही आम भैंसों के बच्चों से अलग था। भैंस का यह बच्चा 8 पैर, 2 धड़ और एक मुंह वाला था, जिसे देखकर शुरू में लोग डर गए, लेकिन बाद में कोशिश की गई कि बच्चे को बचा लिया जाए। लेकिन भैंस का यह बच्चा बचाया नहीं जा सका और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई।
लोगों ने बच्चे का किया अंतिम संस्कार
दो धड़ और 8 पैर वाले भैंस के इस बच्चे की खबर आसपास के गांवों में भी आग की तरह फैल गई। लोगों का तांता इस भैंस के बच्चे को देखने के लिए लग गया। इस बीच भैंस को भी उपचार दिया गया। इसके बाद भैंस के मृत बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया।