राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे स्पष्ट हो गए हैं।
जयपुर•Nov 24, 2024 / 05:26 pm•
Lokendra Sainger
अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर 21वे राउंड की गिनती के बाद भाजपा के सुखवंत सिंह 16 हजार 27 मतों से आगे चल रहे हैं। ऐसे में भाजपा की जीत निश्चित मानी जा रही है। हालांकि 22वां और आखिरी राउंड बाकी है।
नागौर की खींवसर उपचुनाव के 20वें राउंड के बाद भाजपा जीत चुकी है। 20वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के रेवंतराम डांगा को 13870 वोटों की बढ़त मिली है। 20वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को 108402 और रालोपा की कनिका बेनीवाल को 94532 को वोट मिले हैं।
झुंझुनूं में जीत के बाद बोले राजेंद्र भांबू ...
कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा की करीब 2300 वोट से जीत, बीजेपी के जगमोहन मीना की हार, कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीना के भाई हैं जगमोहन मीना
डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर 17 राउंड तक भाजपा के कारीलाल ननोमा को 61383, कांग्रेस के महेश रोत को 15542 और भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कटारा को 83361 मत प्राप्त हुए। भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कटारा 21978 मतों से आगे चल रहे हैं। ऐसे में उनकी जीत पक्की है। हालांकि 18 राउंड की मतगणना बाकी है।
22वें राउंड के बाद बीजेपी के राजेन्द्र भांबू जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के अमित ओला को भारी मतो से हराया है। ऐसे में यहां ओला परिवार का गढ़ ढ़ह गया है। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र गुढ़ा तीसरे स्थान पर रहे। 22वें राउंड के बाद भाजपा राजेंद्र भांबू को 42599 वोटों से जीत मिली हैं। भाजपा के राजेंद्र भांबू को 89599 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के अमित ओला को 47000 मत मिले और निर्दलीय राजेंद्र गुढ़ा को 38610 मत मिले। हालांकि अभी 23 राउंड की मतगणना बाकी है। लेकिन जीत स्पष्ट हो गई है।
दौसा विधानसभा सीट पर मतगणना के दौरान स्वस्थ्य लोकतंत्र की तस्वीर सामने आई। जहां कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा और भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा दोनों गले मिलते हुए नजर आए।
9वें राउंड के बाद बीजेपी की बढ़त बरकरार है। बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर 27743 वोटों से आगे चल रहे है। कुल 52345 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर नरेश मीणा को कुल 24602 वोट मिले। कांग्रेस के केसी मीणा को कुल 13190 वोट मिले हैं।
आठवें राउंड में आरएलपी प्रत्याशी कनिका बेनीवाल ने फिर बढ़त बना ली है, भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा पिछड़ गए है। दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला रहा है।
खींवसर विधानसभा सीट पर सातवें राउंड की वोटिंग में पिछड़ी आरएलपी प्रत्याशी कनिका बेनीवाल, भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने 38681 वोटों से बनाई बढ़त
झुंझुनूं विधानसभा सीट पर 8 राउंड की वोटिंग के बाद भाजपा के राजेंद्र भांबू को 31809 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं, कांग्रेस के अमित ओला को 13487 वोट मिले। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा को 19851 वोट मिले है।
5वें राउंड में आरएलपी प्रत्याशी कनिका बेनीवाल को मिली बढ़त, भाजपा के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को 5419 वोट मिले।
चार राउंड की वोटिंग के बाद भाजपा के राजेंद्र भांबू को 11839 वोट मिले तो वहीं, कांग्रेस के अमित ओला को 7333 वोट मिले। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा 12137 से आगे चल रहे है।
अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतगणना प्रक्रिया जारी है।
सलूंबर - भाजपा आगे
देवली - उनियारा - भाजपा आगे
खींवसर -भाजपा आगे
चौरासी- भारतीय आदिवासी पार्टी
रामगढ़-कांग्रेस आगे
दौसा - भाजपा आगे
झुंझुनू -निर्दलीय ( राजेंद्र गुढा) आगे
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 को लेकर देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर 4590 वोटों से आगे, सलूंबर सीट से बीजेपी की शांता देवी को लगातार बढ़त मिल रही है। वहीं, झुंझुनूं से बीजेपी के राजेंद्र भांबू को भी बढ़त मिल रही है। रामगढ़ से बीजेपी के सुखवंत सिंह 1513 वोटों से आगे, खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा 4451 वोटो से आगे चल रहे है।
सबसे पहले दौसा व चौरासी का परिणाम आ सकता है, जबकि झुंझुनूं व सलूम्बर के परिणाम सबसे अंत में आने की संभावना है। पहला परिणाम दोपहर एक से दो बजे बीच आ सकता है और अनुमान है कि चार बजे तक मतगणना पूरी हो जाएगी।
दौसा विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। जिसमें कांग्रेस की बढ़त अब 920 से घटकर करीब 100 वोट हो गई है। दूसरे राउंड में भाजपा को कांग्रेस से करीब 800 वोट अधिक मिले।
दौसा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर मतगणना के लिए पीजी कॉलेज दौसा में बनाए गए स्ट्रांग रूम को उपचुनाव प्रत्याशियों व उनके प्रत्याशियों की मौजूदगी में खोला गया। पहले पोस्टल बैलेट की गणना शुरू हुई। 8.30 बजे से ईवीएम की गणना होगी।
हॉट सीट खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी की जीत पर 5 लाख की शर्त
दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पर परिणाम से पहले जलेबी बनना शुरू हो गई है।
अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतगणना थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच बाबू शोभा राम कला महाविद्यालय में पूरी होगी। स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनों को निकालकर काउंटिंग हाल में ले जाया जा रहा है। थोड़ी देर में काउंटिंग शुरू होने वाली है। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्तिका शुक्ला और रिटर्निंग अधिकारी के साथ ऑब्जर्वर इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan By Election 2024 Results: सातों सीटों पर तस्वीर हुई साफ, जानें कौन जीता- कौन हारा?