Phalodi Satta Bazar: यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। फलौदी सट्टा बाजार और एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो चुके हैं। सट्टा बाजार में भी जबरदस्त हलचल है। फलौदी सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी आगे चल रही है। उपचुनाव में फलौदी सट्टा बाजार ने बीजेपी को 5 सीट और समाजवादी पार्टी को चार सीट मिलने का अनुमान जताया है। तीन एग्जिट पोल के अनुमान आ चुके हैं। सभी के एग्जिट पोल में कुछ ऐसी ही स्थितियां बन रही हैं। एक चैनल के एग्जिट पोल ने बीजेपी को 4 से 6 और सपा को 3 से 5 सीट मिलने का अनुमान जताया है।
इन सीटों पर हुए उपचुनाव
नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है। उनमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (
अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं।
जानिए फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान
उपचुनाव के असली नतीजे तो चुनाव आयोग की काउंटिंग के बाद 23 तारीख को आएंगे। लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़े आना शुरू हो गए हैं। लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी आगे चल रही है। फलौदी सट्टा बाजार ने सपा के खाते में चार सीट जाने का अनुमान जताया है। जबकि भाजपा को पांच सीट मिलेगी।
वर्ष 2022 के चुनाव में किस सीट पर किसका कब्जा रहा
वर्ष 2022 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां और खैर पर बीजेपी का कब्जा रहा है। जबकि मीरापुर पर रालोद ने जीत दर्ज की थी। इसके अलावा कुंदरकी, करहल, सीसामऊ, कटेहरी सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की थी।