scriptUP CNG Rates: उपचुनाव के ठीक बाद प्रदेशवासियों को लगा महंगाई का झटका, पेट्रोल से भी महंगा हुआ CNG  | UP CNG Rates: Just after the by-elections, the people of the state got the shock of inflation, CNG became costlier than petrol. | Patrika News
लखनऊ

UP CNG Rates: उपचुनाव के ठीक बाद प्रदेशवासियों को लगा महंगाई का झटका, पेट्रोल से भी महंगा हुआ CNG 

UP CNG Rates: उपचुनाव के ठीक बाद प्रदेशवासियों को सीएनजी के महंगाई की मार झेलनी पड़ी। प्रदेश में सीएनजी की नई कीमत 96.75 रुपए प्रति किलो हो गई है जबकि, पेट्रोल के दाम 95 रुपए के आसपास हैं। 

लखनऊNov 21, 2024 / 11:26 am

Nishant Kumar

UP CNG Rates

UP CNG Rates

UP CNG Rates: प्रदेश में उपचुनाव के ठीक बाद प्रदेशवासियों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। गुरुवार को लखनऊ और आगरा समेत पुरे प्रदेश में CNG के नै कीमतों में इजाफा हो गया है। इस इजाफे का असर टैक्सी और CNG पर चलने वाले वाहनों पर पड़ेगा। 

क्या होगा इसका असर ? 

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ज्यादातर टैक्सी या गाड़ियां CNG पर चलती हैं। CNG के दाम बढाए जाने से टैक्सी और ऑटो चालक किराये भी बढ़ा सकते हैं। इसका सीधा असर आम जनमानस पर पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ में 80 CNG गाड़ियां हैं। CNG के दाम बढ़ने से आम लोगों को महंगाई का झटका पद सकता है। 
यह भी पढ़ें

Yamuna Expressway Bus Accident: सीएम योगी ने दुख जताते हुए अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश, जानें क्या है पूरा मामला

GGL ने क्या कहा ? 

ग्रीन गैस लिमिटेड के मार्केटिंग एजीएम प्रवीण सिंह  कहना है कि गुरुवार सुबह 6:00 बजे से लखनऊ और आगरा में सीएनजी की कीमतें बढ़ गई हैं। लखनऊ और आगरा में सीएनजी की नई कीमत 96.75 रुपए प्रति किलो हो गई है जबकि, पेट्रोल के दाम 95 रुपए के आसपास हैं। इससे पूर्व लखनऊ और आगरा में सीएनजी का दर 94 रुपए प्रति किलो था। 

Hindi News / Lucknow / UP CNG Rates: उपचुनाव के ठीक बाद प्रदेशवासियों को लगा महंगाई का झटका, पेट्रोल से भी महंगा हुआ CNG 

ट्रेंडिंग वीडियो