scriptGhaziabad : रिटायर्ड दरोगा के बेटे की पार्किंग विवाद में पीट-पीटकर हत्या | retired inspector son was beaten to death due to parking dispute in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad : रिटायर्ड दरोगा के बेटे की पार्किंग विवाद में पीट-पीटकर हत्या

गाजियाबाद में पार्किंग के विवाद चलते कुछ युवकों ने दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा के बेटे की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी है।

गाज़ियाबादOct 26, 2022 / 02:35 pm

lokesh verma

retired-inspector-son-was-beaten-to-death-due-to-parking-dispute-in-ghaziabad.jpg

मृतक वरुण कुमार की फाइल फोटो।

गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र स्थित एक ढाबे के सामने पार्किंग के विवाद में कुछ युवकों ने दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड दरोगा का बेटा वरुण ढाबे पर खाना खाने आया था। इसी बीच कुछ युवकों के साथ उसका पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद में युवकों ने वरुण के सिर पर ईंटों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए पांच विशेष टीमों का गठन किया है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त एक दरोगा का करीब 35 वर्षीय बेटा वरुण थाना टीला मोड़ स्थित एक ढाबे पर रुका था। वहां पर पहले से ही कुछ युवक खड़े हुए थे। जिनसे पार्किंग को लेकर वरुण का विवाद हुआ। इस दौरान उन युवकों ने ईंटों से वरुण पर हमला कर दिया। खून से लथपथ वरुण बेहोश होकर जमीन पर गिर गया और हमलावर मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़े – पति को पुलिस ने दी थर्ड डिग्री तो पत्नी की हार्ट अटैक से मौत, गांव में तनाव

बीच-बचाव कराने वालों की भी नहीं मानी

बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कराने का भी प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने किसी की नहीं सुनी और लगातार वार करते रहे। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में वरुण को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही वरुण ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़े – पत्नी फंदे से लटककर दे रही थी जान, सामने खड़ा पति बनाता रहा मौत का लाइव वीडियो

जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे आरोपी

एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात की है। फिलहाल वरुण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पांच विशेष टीमों का गठन किया गया है। उम्मीद है जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad : रिटायर्ड दरोगा के बेटे की पार्किंग विवाद में पीट-पीटकर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो