दिवाली के बाद घातक बना प्रदूषण, अस्पताल में लगी मरीजों की लाइन- देखें वीडियो
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि साहिबाबाद इलाके में आभार नशा मुक्ति केंद्र स्थापित है। जहां पर करीब 30 लोगों का पुनर्वास था। इन सभी का नशा छोड़े जाने के लिए इलाज किया जा रहा था। इनमें से कुछ लोग वहां पर रहने वाले केयरटेकर से बेहद नाराज थे। इसके कारण उनमें से 8 लोगों ने केयरटेकर की हत्या करने की योजना बनाई। और केयरटेकर को पकड़कर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया। और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। इनकी यह सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने तीसरे दिन ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 3 आरोपी अभी फरार हैं । जिनकी तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घर के बाहर खेल रही मासूम को पड़ोसी ने बनाया निशाना, बच्ची की हालत देख हैरान रह गया परिवार
इसलिए कर दी केयर टेकर की हत्या
आरोपियों ने बताया कि वहां पर मौजूद केयरटेकर सभी लोगों के साथ बेहद सख्ती से बर्ताव किया करता था। उनके घर वालों को भी नहीं मिलने देता था। वह बाहर भी नहीं जाने देता था। पिछले गेट की चाबी वह हमेशा अपने पास रखता था। और खाने में भी उन्हें कोई आजादी नहीं थी। उन्हें खाने में महज खिचड़ी ही दी जाती थी। इसका विरोध किया जाता था। तो केयरटेकर उन्हें बेल्ट और डंडों से पिटाई किया करता था। इस बात से वहां रहने वाले 8 लोग केयरटेकर के बेहद खिलाफ हो गए। इसी के चलते 8 लोगों ने केयरटेकर की हत्या किए जाने की योजना बनाई । और 27 /28 अक्टूबर की रात को जब केयरटेकर अपने कमरे में सो रहा था। तभी इन आठों लोगों ने केयरटेकर की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद पीछे के गेट से फरार हो गये। एसपी सिटी ने बताया कि अभी इनके अन्य 3 साथी भी है जो इस मामले में शामिल थे। वह अभी फरार है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।