scriptHoli 2020: Corona Virus का असर पिचकारी और रंगों के कारोबार पर, चीन का सामान खरीदने से बच रहे खरीददार | People not buying Chinese goods because of Corona virus on Holi | Patrika News
गाज़ियाबाद

Holi 2020: Corona Virus का असर पिचकारी और रंगों के कारोबार पर, चीन का सामान खरीदने से बच रहे खरीददार

Highlights
. होली का पर्व रंगों का त्यौहार है. होली पर देश में निर्मित रंग और पिचकारी की बड़ी डिमांड . मार्केट में रंग और पिचकारी मिल रही महंगी
 

गाज़ियाबादMar 04, 2020 / 02:35 pm

virendra sharma

holi_ghz.png
गाजियाबाद। होली का पर्व रंगों का त्यौहार है। लेकिन इस बार होली पर अपने देश के निर्मित रंग और पिचकारी गुब्बारों से खेलेंगे। चीन में फैले कोरोना वायरस के डर से दुनियाभर के लोग खौफजदा है। चीन के अलावा इटली समेत कई देशों से आने वाले लोगों पर भी भारत सरकार ने नजर रखनी शुरू कर दी है। हालाही में इटली से आए लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण देने को मिले थे। जिसके बाद नोएडा में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। चीन में कोरोना वायरस की वजह से व्यापारी माल आयात करने से बच रहे है। यही वजह है कि मार्केट में इस बार कलर और पिचकारी महंगी मिल रही है।
यह भी पढ़ें

घर का ताला तोड़कर बीयर पीकर सो गया चोर, जानिए फिर क्या हुआ

होली रंगों का त्यौहार होता है। पर्व पर चाइना से पिचकारी, रंग और गुब्बारे आदि का इस्तेमाल होता है। हर साल भारी मात्रा में चीन से कारोबारी पिचकारी, गुब्बारे और रंगों का आयात करते है। लेकिन इस बार होली से पहले चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से तौंबा कर रहे है। कोरोना वायरस की वजह से लोगों में अच्छा खासा डर बैठ गया है। कारोबारी महिंद्र ने बताया कि चीन में फैले कोरोना वायरस से उनके व्यापार में भी काफी असर पड़ा है। इस साल के मुकाबले इस बार चाइना के रंग को पिचकारी गुब्बारे नहीं आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Noida: Coronavirus पीड़ित के संपर्क में आए 6 संदिग्धों के सैंपल आए निगेटिव

पूर्ण रूप से चीन से आने वाले सामान की खरीददारी नहीं कर रहे है। दुकानों पर खरीदारी करने आए वाले ग्राहक मोनिका ने बताया कि पिछले साल चाइना के बने हुए रंग और गुब्बारों से होली का त्यौहार मनाया था, लेकिन इस बार नहीं मना रहे है। इसकी वजह चीन में फैला कोरोना वायरस भी है। उन्होंने कहा कि देश में निर्मित रंग और गुब्बारों से होली का त्यौहार मनाया जाएगा।

Hindi News / Ghaziabad / Holi 2020: Corona Virus का असर पिचकारी और रंगों के कारोबार पर, चीन का सामान खरीदने से बच रहे खरीददार

ट्रेंडिंग वीडियो