इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि गाजियाबाद में पिछले 3 दिनों में जो भी रिपोर्ट आई है, उनमें कोई भी कोरोना संदिग्ध नहीं पाया गया है और अभी तक कोई नया केस भी सामने नहीं आया है। एक केस मैक्स हॉस्पिटल के चिकित्सक का सामने आया है। जिनका उपचार मैक्स में ही किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य कोई भी केस सामने नहीं आया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल पहले दिल्ली भेजे जाते थे। तो तीसरे दिन उसकी रिपोर्ट मिल जाती थी। लेकिन अब कुछ समय से यह सैंपल नोएडा भेजे जाते हैं अभी 547 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
उन्होंने कहा किसी कारणवश यहां से रिपोर्ट आने में देरी हो रही है। यदि समय पर रिपोर्ट आ जाए तो मरीजों का इलाज करने में आसानी होगी। हालांकि इस बारे में केंद्रीय राज्य परिवहन मंत्री एवं गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह के द्वारा भी यह स्वीकार किया गया है कि संसाधनों की वास्तव में कमी है। लेकिन उन्होंने कहा कि अभी जो भी कमी दिखाई दे रही है ।उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जनरल वीके सिंह ने कहा कि नोएडा में एक साथ ज्यादा लोड होने के कारण यहां की रिपोर्ट आने में थोड़ी देरी हो रही है। लेकिन जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा।