भारतीय रेलवे ने चलाईं Special Trains त्योहार पर सार्वजनिक परिवहन में सफर करना तो दूर पैर रखना तक काफी मुश्किल होता है। खासतौर से होली (Holi), दिवाली (Diwali 2018) या छठ पूजा (chhath puja) पर। इनको देखते हुए सभी सीटें पहले ही फुल हो जाती हैं। इस बार दिवाली (Diwali) 7 नवबंर 2018 को पड़ रही है जबकि छठ (chhath puja) 13 नवबंर को है। इसको देखते हुए पूर्वांचल और बिहार की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। अब इनमें बस तत्काल का सहारा है। ऐसे मे भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इनमें से चार ट्रेनों का स्टॉपेज गाजियाबाद स्टेशन पर भी होग।
दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (chhath puja) के लिए Special Trains 1. 04042/04041: आनंद विहार-जयनगर स्पेशल – मंगलवार व बुधवार – 16 अक्तूबर से 21 नवंबर तक 2. 04030/04029 – दिल्ली जंक्शन से मुजफ्फरपुर स्पेशल
– प्रत्येक बुधवार व शनिवार – 17 अक्तूबर से 18 नवंबर तक 3. 04022/04021: आनंद विहार-पटना स्पेशल – प्रत्येक शनिवार – 20 अक्तूबर से 17 नवंबर तक 4. 04044/04043- आनंद विहार-गया स्पेशल
– प्रत्येक रविवार – 4 नवंबर से 18 नवंबर तक