यह भी पढ़ें: गर्भवती महिला पर पेट्रोल डालकर उसके ही देवर ने जिंदा जलाया, वजह जानकर कांप जाएगी रूह
यह पूरा मामला गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम परिसर का है। यहां एक युवक नेवी की वर्दी में कैप्टन बनकर पहुंचा था। इस दौरान थाने में एसपी अपर्णा गौतम भी बैठी थी। आईपीएस अधिकारी अपर्णा से फर्जी कैप्टन ने रोब दिखाते हुए कहा कि मेरा काम करिए। शक होने पर जब पूछताछ की गई तो कैप्टन निकला फर्जी।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम ने ‘गलत’ चालान काटा तो इंजीनियर ने कर दिया ये दावा
फर्जी नेवी अधिकारी असली नाम विभव पांडे है, जो मूलरूप से त्रिलोचन खागा फतेपुर up का रहने वाला है। वह इंदिरापुरम थाने में पहुंचा था और आईपीएस अधिकारी व इलाके की एसपी अपर्णा गौतम पर रॉब ग़ालिब करने लगा था। इस दौरान बातचीत के दौरान ASP को शक हुआ और जब उसकी पड़ताल की गई तो सारा माजरा साफ हो गया। अब ये नकली नेवी का कैप्टन जो की बाकायदा नेवी की ड्रेस भी पहनी हुई है। लेकिन इंदिरापुरम थाने की हवालात में है। गाजियाबाद पुलिस इस से पूछताछ कर रही है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि एक युवक नेवी कैप्टन की ड्रेस पहनकर थाना इंदिरापुरम पहुंचा था। उस वक्त वह भी थाने में ही मौजूद थी। उसने कुछ लोगों का काम कराने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया। शुरुआती दौर में एसपी ने उस युवक से थानाध्यक्ष से बात करने के लिए कहा, लेकिन युवक ने नेवी की वर्दी की धौंस दिखाई और उनसे तत्काल प्रभाव से कार्य करने के लिए कहा। एएसपी ने बताया कि जिस वक्त वह बात कर रहा था तो उसकी बातों से जाहिर हो रहा था कि यह पूरी तरह नेवी का फर्जी कैप्टन है। लिहाजा उसकी गहनता से जांच की गई तो मामला साफ हो गया और वह वास्तव में फर्जी निकला। उन्होंने बताया कि फिलहाल इसे गिरफ्तार कर लिया गया है और अभी इसकी गहनता से जांच की जा रही है।