Lockdown बढ़ने का ऐलान होने के बाद रात में यात्रियों से भरी डीटीसी की दो बसों ने यूपी में की एंट्री की कोशिश
Highlights
गाजियाबाद पुलिस ने बॉर्डर पर दोनों बसों को रोका
खोड़ा थाना पुलिस ने नहीं दी एंट्री और वापस भेजा
दिल्ली में ही एक से दूसरे शेल्टर होम में जा रही थीं बसें
गाजियाबाद। कोविड-19 को गंभीरता से लेते हुए पूरे देश में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। 14 अप्रैल को खत्म हो रहे लॉकडाउन को मंगलवार को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही पुलिस और सख्त हो गई है। दिल्ली—यूपी बॉर्डर सील करने के साथ ही गाजियाबाद पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। किसी को भी सड़क पर चलने की इजाजत नहीं है।
मंगलवार देर रात का मामला लॉकडाउन बढ़ने का ऐलान होने के बाद मंगलवार देर रात गाजियाबाद पुलिस और दिल्ली पुलिस आमने—सामने आ गई। दरअसल, कश्मीरी गेट से कुछ लोगों को दो बसों में भरकर खोड़ा (गाजियाबाद) के रास्ते यूपी में अंदर घुसने की कोशिश की जा रही थी। जैसे ही गाजियाबाद की थाना खोड़ा पुलिस ने दोनों बसों को अपनी सीमा में घुसते हुए देखा तो उनको रोका गया। बताया जा रहा है कि बस में दिल्ली पुलिस का एक कॉन्स्टेबल भी था। इस दौरान खोड़ा पुलिस और दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल में काफी नोकझोंक हुई। आखिरकार खोड़ा थाना पुलिस ने यूपी की सीमा में दोनों बसों को प्रवेश नहीं करने दिया।
गाजीपुर जा रही थीं बसें काफी जद्दोजहद के बाद दोनों बसों को दिल्ली पुलिस वापस ले गई। हालांकि, दिल्ली पुलिस द्वारा बताया गया कि इन सभी लोगों को एक शेल्टर होम से दूसरे शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा रहा था। दिल्ली और गाजियाबाद के बीच थाना खोड़ा इलाके का एक ऐसा रास्ता है, जिससे दिल्ली से ही दिल्ली में ही जाने वाले लोगों को जाना होता है। बस में बैठे लोगों का कहना था कि उन्हें पुलिस कश्मीरी गेट से गाजीपुर दूसरे शेल्टर होम शिफ्ट कर रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बसों को गाजियाबाद की सीमा में एंट्री नहीं करने दी और वापस दिल्ली ही भेज दिया गया। एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा का कहना है कि सीमाएं सील हैं। ऐसे में किसी को भी एंट्री करने की इजाजत नहीं है। दोनों बसों को वापस भेज दिया गया है।
Hindi News / Ghaziabad / Lockdown बढ़ने का ऐलान होने के बाद रात में यात्रियों से भरी डीटीसी की दो बसों ने यूपी में की एंट्री की कोशिश