scriptGhaziabad: नगरायुक्‍त को डॉक्‍टर ने दिया विजिटिंग कार्ड तो लगा दिया 500 रुपये का जुर्माना, जानिए क्‍यों | ghaziabad nagrayukt fine on doctor visiting card in nagar nigam | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad: नगरायुक्‍त को डॉक्‍टर ने दिया विजिटिंग कार्ड तो लगा दिया 500 रुपये का जुर्माना, जानिए क्‍यों

पटेल नगर सेकंड में रहने वाले डॉक्‍टर मिलने गए थे नगरायुक्‍त से
नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने विजिटिंग कार्ड देखकर लगाया जुर्माना
जुर्माने की राशि अदा करने के बाद डॉक्‍टर ने बताई अपनी समस्‍या

गाज़ियाबादJul 25, 2019 / 11:44 am

sharad asthana

doctor

Ghaziabad: नगरायुक्‍त को डॉक्‍टर ने दिया विजिटिंग कार्ड तो लगा दिया 500 रुपये का जुर्माना, जानिए क्‍यों

गाजियाबाद। जनपद में एक डॉक्‍टर को अपना विजिटिंग कार्ड देना भारी पड़ गया। जब उन्‍होंने अपना विजिटिंग कार्ड नगरायुक्‍त को दिया तो उन पर 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया गया। नगरायुक्‍त ने जब डॉक्‍टर को इसकी वजह बताई तो वह हैरान रह गए।
नगर निगम ने चलाया हुआ है अभियान

जनपद में नगर निगम ने जमीन को कब्‍जामुक्‍त कराने का अभियान चला रखा है। पटेल नगर सेकंड में निगम ने रैंप तोड़ने का अभियान चलाया हुआ है। छबीलदास स्‍कूल के सामने भी कई लोगों के घरों के सामने रैंप बने हुए हैं। डॉ. गोस्‍वामी भी पटेल नगर सेकंड के ए ब्‍लॉक में रहते हैं। बुधवार दोपहर को डॉ. गोस्‍वामी एक प‍रिचित के साथ नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह से मिलने पहुंचे थे। उनके घर के बाहर भी रैंप बना है।
यह भी पढ़ें

महिला से पहले पूछी जाति फिर मंदिर में घुसने पर लगाई रोक, दलित महिला ने किया हंगामा

डॉक्‍टर ने अदा की जुर्माने की राशि

ऑफिस में पहुंचने के बाद डॉ. गोस्‍वामी ने अपना विजिटिंग कार्ड नगरायुक्‍त को दिया। कार्ड देखने के बाद नगरायुक्‍त ने उन पर 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया। नगरायुक्‍त ने चालान उन्‍हें थमा दिया। इसके बाद डॉक्‍टर ने जुर्माने की राशि अदा दी। दरअसल, डॉ. गोस्‍वामी का विजिटिंग कार्ड प्‍लास्टिक का था। नगरायुक्‍त ने डॉक्‍टर से कहा कि गाजियाबाद में प्लास्टिक बैन है। उनका कार्ड प्लास्टिक का है इसलिए उनको जुर्माना देना होगा।
यह भी पढ़ें

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने खोला दो मुस्लिम युवकों की हत्‍या का राज

डॉक्‍टर ने खुद रैंप तोड़ने की बात कही

जुर्माना अदा करने के बाद डॉक्‍टर ने अपनी समस्‍या से नगरायुक्‍त को अवगत कराया। डॉक्‍टर ने खुद अपना रैंप तोड़ने की बात कही। इस पर नगरायुक्‍त मान गए। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार का कहना है क‍ि उत्‍तर प्रदेश में 50 माइक्रॉन से कम की पॉलिथीन प्रतिबंधित हैं। इनका प्रयोग करने पर 100 से 50 हजार तक का चालान कट सकता है। डॉक्टर का विजिटिंग कार्ड प्लास्टिक का था।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad: नगरायुक्‍त को डॉक्‍टर ने दिया विजिटिंग कार्ड तो लगा दिया 500 रुपये का जुर्माना, जानिए क्‍यों

ट्रेंडिंग वीडियो