97891 लोगों को किया गया है क्वॉरेंटाइन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार देर रात तक कुल 97891 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। इनमें से 90710 होम क्वॉरेंटाइन में हैं। विदेश से यात्रा किए हुए 2451 लोगों को चिन्हित किया गया। इन लोगों ने 28 दिन का क्वॉरेंटाइन पूरा कर लिया है। बुधवार को कुल 67 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। उन्हें जांच के लिए भेजा गया है।
1923 के लिए गए हैं सैंपल गाजियाबाद के सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि अभी तक कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए 1923 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से बुधवार को चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 273 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 1600 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। जनपद में अभी तक कुल 50 लोग कोविड-19 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। वर्तमान में 36 लोगों का उपचार जारी है।
बाहर से आता था जरूरत का सामान उन्होंने कहा कि मंगलवार रात को एग्जॉटिका सोसाइटी में एक बुजुर्ग के संक्रमित होने की सूचना मिली है। निजी लैब ने उनकी जांच की थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुजुर्ग दंपती का दोबारा से सैंपल लिया है। बुजुर्ग की पत्नी ने टीम को बताया है कि उनके पति करीब एक माह से फ्लैट से बाहर नहीं निकले हैं। वह खुद सोसाइटी में नीचे सामान लेने जाती हैं। पिछले 10 दिन से उनको कफ और खांसी थी। सोमवार को बुखार होने पर परिचित डॉक्टर से बात की थी। उनको कोरोना जांच की सलाह द गई थी। घर पर दूध और घरेलू जरूरत का सामान बाहर से आता है।