कासगंज जिले का रहने वाला 37 वर्षीय प्रमोद लोधी कवि नगर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर था। उसी फैक्ट्री में आजमगढ़ का रहने वाला संदीप मिश्रा नाम का भी एक ऑपरेटर है। दोनों ही आपस में घनिष्ठ मित्र भी थे। रविवार देर शाम किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ। जिसके बाद संदीप मिश्रा ने प्रमोद लोधी के सिर को धड़ से अलग कर प्रमोद लोधी की हत्या कर दी और उसके सिर को कहीं दूसरी जगह छुपा दिया।
सोमवार को प्रमोद लोधी की पत्नी ने अपने पति से बात करने के लिए कई बार फोन मिलाया। लगातार फोन मिलाए जाने के बाद भी जब फोन पिक नहीं हुआ तो वह खुद कासगंज से गाजियाबाद अपने पति के कमरे पर पहुंची। जैसे ही उसने कमरे का दरवाजा खोला तो उसके पति का खून से लथपथ बगैर सिर का धड़ पड़ा हुआ था।
वहीं पुलिस की जांच के दौरान आरोपी संदीप मिश्रा हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद संदीप ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इतना ही नहीं प्रमोद लोधी का सिर भी पुलिस ने बरामद कर लिया। साथ ही जिस धारदार हथियार से प्रमोद लोधी की गर्दन काटी गई वह हथियार भी बरामद कर लिया।