ढाई लाख रुपये के बदले दिए जा रहे थे साल में 11 लाख, लगी लंबी-लंबी लाइनें तो खुला राज, देखें वीडियो
खबर की खास बातेंः-
1- बाइक बोट के बाद कार के नाम पर भी ठगा गया लोगों को 2-पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज3-रोजाना 3 हजार देने का दिया गया था आश्वासन
ढाई लाख रुपये के बदले दिए जा रहे थे साल में 11 लाख, लगी लंबी-लंबी लाइनें तो खुला राज
गाजियाबाद. थाना साहिबाबाद इलाके में दर्जनों लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बाइक बोट कंपनी की तर्ज पर ही करोड़ों रुपये की ठगी की गई। कंपनी में पैसा लगाने वाले आॅफिस के चक्कर काट रहे है। आरोपी पैसा लगाने वाले लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार, एक शख्स ने पहले शालीमार गार्डन में ऑफिस खोला। शख्स ने गाड़ी खरीदने के नाम पर ढाई लाख रुपये लिए। गाड़ी को ओला व उबर की तर्ज पर चलाने के लिए उसने सैकड़ों लोगों से रुपये ठग लिए। जिसके झांसे में लोग आ गए। बताया गया है कि आरोपी ने ढाई लाख लगाकर प्रतिदिन 3 हजार रुपये देने का वादा किया था। एक माह में 90 हजार रुपये देने थे। लेकिन, लोगों ने शुरू में ही अपने पैसे मांगे, आरोप है कि उसने जान से मारने की धमकी दे डाली।
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना साहिबाबाद इलाके में रहने वाले सुनील वैद्य और उसके बेटे के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कार के नाम पर लोगों से रुपये लिए गए है। जिसके बदले सुनील वैद्य ने हर माह 90 रुपये देने का वादा किया गया था। उन्होंने बताया कि इस धंधे को बढ़ाने के लिए सुनील वैद्य ने पहले एक हाईटेक ऑफिस बनाया। लोगों के साथ डील करने लगा। कई लोगों से कार के नाम पर सुनील वैद्य ने मोटी रकम वसूली है। लोगों का आरोप है कि जब भी उसके पास रुपये लेने के लिए जाते है तो वह उन्हें धमकाकर भगा दिया जाता है।
नोएडा में भी बाइक बोट कंपनी ने सैकड़ों लोगोंं को अरबों रुपये का चूना लगाया था। कंपनी की तरफ से एक बाइक के नाम पर 62 हजार रुपये से ज्यादा लिए गए। साथ ही साल में पैसा दोगुना करने का वादा किया गया। इस मामले में अलग-अलग लोग कंपनी के मालिक व डायरेक्टर समेत 40 से अधिक मुकदमे दर्ज कराए गए। पुलिस दोनों को ही जेल भेज चुकी है।
Hindi News / Ghaziabad / ढाई लाख रुपये के बदले दिए जा रहे थे साल में 11 लाख, लगी लंबी-लंबी लाइनें तो खुला राज, देखें वीडियो